SRH clinch Superchargers team in The Hundred: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के शुरुआत होने में अभी एक महीने से भी ज्यादा का समय बचा है. इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजियों का दुनिया की विभिन्न टी20 लीगों में टीमों को खरीदने का सिलसिला जारी है. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंग्लैंड में खेली जाने वाली ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट लीग में नॉर्दन सुपरचार्जर्स टीम को खरीद लिया है.
SRH द हंड्रेड में टीम खरीदने वाली तीसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी बन गई है. इससे पहले, मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस लीग में टीमों की हिस्सेदारी हासिल कर चुके हैं.
SRH ने लगाई सबसे बड़ी बोली
आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मालिक सन ग्रुप ने द हंड्रेड की नॉर्दर्न सुपरचार्ज टीम खरीद ली है. काव्या मारन की फ्रेंचाइजी ने सबसे बड़ी बोली लगाकर इस टीम की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल किया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, SRH फ्रेंचाइजी ने इस टीम को 1092 करोड़ रुपये (100 मिलियन पाउंड) में खरीदा और 100% हिस्सेदारी हासिल की. नॉर्दन सुपरचार्जर्स को खरीदने के लिए तीन प्रमुख दावेदार मैदान में थे, लेकिन SRH ने बड़ी बोली लगाकर बाजी मार ली.
पिछले कुछ दिनों में, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह छठी फ्रेंचाइजी बेची है. अब तक, लंदन स्प्रिट, वेल्स फायर, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और बर्मिंघम फोनिक्स बेचे जा चुके हैं. वहीं, ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव की फ्रेंचाइजी अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
🚨 SUN GROUP OWNS THE NORTHERN SUPERCHARGERS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2025
– SRH owners have acquired 'Northern Superchargers' in The Hundred league. (Cricbuzz). pic.twitter.com/6LaQdyVA08
SRH के पास SA20 में भी एक टीम
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स सन ग्रुप की तीसरी टी20 फ्रैंचाइजी टीम होगी. सन ग्रुप ने 2012 में सनराइजर्स हैदराबाद को खरीदा था, जिसने 2016 में आईपीएल खिताब जीता और 2023 में उपविजेता रही. इसके बाद, 2023 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को खरीदा, जिसने SA20 लीग के पहले दो संस्करणों में खिताब अपने नाम किया. अब इंग्लैंड के हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की मेंस और वुमेंस टीमें SRH के अधीन आ जाएंगी.
मुंबई इंडियंस और LSG ने भी खरीदी टीमें
SRH से पहले मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी द हंड्रेड लीग में कदम रखा था. मुकेश अंबानी की MI फ्रेंचाइजी ने ओवल इनविंसिबल्स टीम में 49% हिस्सेदारी हासिल की थी, जिसकी कीमत 61 मिलियन पाउंड (लगभग 658 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. वहीं, संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फ्रेंचाइजी ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम को खरीदा है. LSG ने लगभग 54 मिलियन पाउंड (करीब 610 करोड़ रुपये ) में मैनचेस्टर स्थित द हंड्रेड की 49 प्रतिशत हासिल की है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें पहला वनडे मैच? जानें पूरी डिटेल्स