Srikar Bharat: 22 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. हाल में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में जलवा दिखाएंगे. टीम इंडिया अब अगले 3 महीने कोई भी मैच नहीं खेलेगी, उसे जून के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट खेलना है. इस बीच भारत के लिए टेस्ट खेल चुके एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला किया है. आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने वाले केएस भरत अब सात समुंदर पार जाकर जलवा दिखाएंगे.
इस खिलाड़ी ने 2025 सरे चैंपियनशिप अभियान के लिए लंदन स्थित डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है.
🏴 | 𝙉𝙀𝙒 𝙎𝙄𝙂𝙉𝙄𝙉𝙂 ✍️
— CricX – The Cricket Exchange Agency🏏🌎 (@cricketagency) March 14, 2025
"𝐃𝐮𝐥𝐰𝐢𝐜𝐡 𝐒𝐞𝐜𝐮𝐫𝐞 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐒𝐭𝐚𝐫!" 🇮🇳
Congratulations to KS Bharat on signing with @dulwichcc for the 2025 Surrey Championship campaign. 🏏
The keeper & top-order batter has played 7 Tests for India, including against… pic.twitter.com/5kqJnLfegS
क्यों लिया ये फैसला?
केएस भरत को पिछले एक साल से भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था. ऋषभ पंत की वापसी के बाद भरत को टीम से बाहर कर दिया गया और स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया गया. अब भरत डुलविच क्रिकेट क्लब के लिए जलवा दिखाने के साथ ही टीम इंडिया में वापसी की कोशिश करेंगे.आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी केएस भरत को कोई खरीददार नहीं मिला था.
केएस भरत का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
केएस भरत दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 105 प्रथम श्रेणी मैचों में 10 शतकों और 32 अर्द्धशतकों सहित 5686 रन बनाए हैं. केएस भरत के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2023 में हुई थी. वो भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से सिर्फ 1 फिफ्टी निकली. इन 7 मैचों में भरत ने 18 कैच लपके और 1 बल्लेबाज को स्टंप आउट भी किया.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ रिश्ते पर बोले रोहित शर्मा, ‘कभी-कभी फील्ड पर मैं इमोशनल….’