सूर्यकुमार यादव का ‘Aura Farming’ डांस वीडियो वायरल, श्रेयंका पाटिल के साथ हुए ट्रेंड में शामिल
Suryakumar Yadav and Shreyanka Patil: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और श्रेयंका पाटिल इन दिनों एक रील के चलते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ऑरा फार्मिंग ट्रेंड को फॉलों करते हुए दोनों ने एक रील बनाई है जो कि फैंस को काफी पसंद भी आ रही है.

Suryakumar Yadav and Shreyanka Patil: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ नया ट्रेंड वायरल होता ही रहता है. इन दिनों ऑरा फार्मिंग डांस काफी ट्रेंड कर रहा है. दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियां इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं और रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल हो गया है. भारतीय महिला क्रिकेटर श्रेयंका पाटिल भी उनके साथ जुड़ी और दोनों ने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक रील बनाई है. दोनों खिलाड़ियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
Suryakumar Yadav and Shreyanka Patil in the 'Aura Farming' trend reel. pic.twitter.com/xh60rPVwx5
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 25, 2025
फिटनेस पर काम करते हुए बनाई रील
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ग्रोइन इंजरी की सर्जरी के बाद इस समय बेंगलुरु में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ‘ऑरा फार्मिंग’ की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस वीडियो में वो ट्रॉली वाली मशीन पर आगे की तरफ खड़े होकर गाने पर स्टेप्स कर रहे हैं और पीछे की तरफ श्रेयंका पाटिल नाव चलाने की एक्टिंग कर रही हैं. इंडोनेशिया में एक 11 साल के लड़के ने नाव पर खड़े होकर ये डांस किया था और तभी से ये सोशल मीडिया पर वायरल है.
श्रेयंका ने चोट के चलते मिस किया ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार लेग स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल इन दिनों चोटिल हैं और बेंगलुरु में अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं. महिला प्रीमियर लीग 2025 से पहले ही उनको चोट लग गई थी डिसके चलते पहले वो इस टूर्नामेंट से बाहर हुईं और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से भी चूक गईं. इंडिया ए टीम में उनका सेलेक्शन हुआ था लेकिन फिटनेस टेस्ट में फेल हो गई थीं.