VIDEO: आईपीएल 2025 में धीमी शुरुआत के बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम पूरे रंग में नजर आ रही है. फ्रेंचाइजी ने अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंद इस सीजन की लगातार चौथी दर्ज की. मुंबई के लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह से रंग में नजर आ रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं. सनराइजर्स को हराने के बाद टीम अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. जीत के बाद मैच में आतिशी बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव दबंग बनते हुए दिखाई दिए तो वहीं टीम के कोच जयवर्धने ने भी उनकी तारीफ की है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
Presenting our 𝘿𝙖𝙗𝙖𝙣𝙜𝙜 Maverick 😎🔥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #SRHvMI [Suryakumar Yadav] pic.twitter.com/1tp1t1Zmlf
---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2025
सूर्यकुमार यादव को किया गया सम्मानित
सूर्यकुमार यादव इस सीजन को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए कोच जयवर्धने ने उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने सूर्या को सम्मानित करते हुए कहा, “हमारे पास एक मैवरिक है इसलिए नहीं क्योंकि वो इस मैच में अच्छा रहा. वो लगातार टीम को लिए इंटेंट दिखा रहे हैं जिसकी टीम को जरूरत है. मैं चाहता हूं कि वो इसी तरह का इंटेंट जारी रखें. वो लगातार टीम के लिए मिडिल में ये काम कर रहे हैं और उन्हें ये करते देखना शानदार है.”
The plan is simple: #PlayLikeMumbai 🔥#MumbaiIndians #TATAIPL #SRHvMI pic.twitter.com/K6T1x1rOHt
---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) April 23, 2025
दबंग अंदाज में थिरके सूर्यकुमार
कोच जयवर्धने से सम्मानित होने के बाद सूर्यकुमार यादव काफी खुश नजर आए. जयवर्धने ने उन्हें सम्मान में एक चश्मा पहनाया जिसे पहनने के बाद सूर्या दबंग के अंदाज में टशन दिखाते हुए दिखे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 19 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने ही टीम के लिए जीत का चौका लगाया. इस सीजन में वो अब तक 9 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 62.17 की औसत के साथ 373 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़िए- SAAF: आतंकी हमले के बाद भारत में होने वाला ये बड़ा टूर्नामेंट स्थगित, पाकिस्तान को नहीं मिलेगी एंट्री!