‘रन अपने आप बन जाएंगे लेकिन…’, अपनी खराब फॉर्म को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी
IND vs AUS: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म इन दिनों चिंता का कारण बनी हुई है. इस साल उनके बल्ले से टीम इंडिया के लिए रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसमें टीम जीत के साथ सफर की शुरुआत करना चाहेगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले फैंस को कप्तान सूर्या की फॉर्म की चिंता सता रही है तो वहीं कप्तान इसको लेकर अलग सोच लेकर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है.
Suryakumar Yadav in 2025 (T20Is)
🔸Innings: 11
🔸Runs: 100
🔸Average: 11.11
🔸SR: 105.26
🔸Best: 47*
🔸Ducks: 3 pic.twitter.com/wyVBRy8wCA---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) October 28, 2025
इस साल नहीं चल रहा सूर्या का बल्ला
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन कप्तान का बल्ला खामोश ही रहा है. हाल ही में हुए एशिया कप में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट खेली 6 पारियों में केवल 72 रन ही बनाए थे.
साल 2023 और 2024 में उनका बल्ला टीम इंडिया के लिए जमकर गरज रहा था लेकिन साल 2025 में वो रन बनाने में नाकाम रहे हैं. 2023 और 2024 में उन्होंने एक हजार से ज्यादा रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर का रहा था. साल 2025 की बात करें तो उन्होंने 10 पारियों में 11 की औसत से महज 100 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनके स्ट्राइक रेट में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.
अपनी फॉर्म को लेकर क्या बोले कप्तान सूर्या
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि मैं बहुत ही मेहनत से काम कर रहा हूं. ऐसा नहीं है कि मैं पहले हार्ड वर्क नहीं कर रहा था, मैं अभी भी कर रहा हूं. मैंने बीते समय में भी कुछ अच्छे सत्र किए हैं और अभी भी कर रहा हूं, जो कि बहुत जरूरी है. रन आते रहेंगे लेकिन हार्ड वर्क करना गोल की तरफ बढ़ने के लिए जरूरी होगा.”