सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद सूर्या को टीम की कमान सौंपी गई थी. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक सभी टी20 सीरीज जीती हैं. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को मात देने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को भी सीरीज हरा दी है. सूर्या की कप्तानी में युवा खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के साथ उनका नाम टीम इंडिया के दिग्गज कप्तानों के साथ भी जोड़ा जाने लगा है. सूर्याकुमार यादव भी धोनी, विराट और रोहित की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
विनिंग सेलिब्रेशन में जीता दिल
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करने के बाद विनिंग सेलिब्रेशन के दौरान कप्तान सूर्याकुमार यादव ने हर किसी का दिल जीत लिया. ट्रॉफी लेने के बाद जब बारी सेलिब्रेशन की आई तो कप्तान सूर्या ने बिना किसी हिचकिचाहट के ट्रॉफी युवा खिलाड़ी हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल को सौंप दी और खुद अलग होकर खड़े हो गए. इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है.
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙒𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🏆
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Congratulations to the Suryakumar Yadav-led #TeamIndia on the T20I series win! 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/QvgUH8iClq
धोनी की परंपरा को बढ़ाया आगे
इस परंपरा की शुरूआत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कार्यकाल में हुई थी. धोनी हमेशा किसी भी टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने के बाद युवाओं को थमा देते थे और खुद साइड हो जाते थे. धोनी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी इस परंपरा को बखूबी ढंग से आगे बढ़ाया. अब सूर्या भी उसी राह पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. टीम के लिए कप्तान का इस तरह से करना युवा खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित करता है.