---Advertisement---

 
क्रिकेट

सूर्यकुमार यादव के इस फैसले ने जीता हर भारतीय का दिल, Asia Cup 2025 जीत के बाद उठाया बड़ा कदम

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के कप्तान एशिया कप 2025 की खिताबी जीत के बाद एक ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनकर हर भारतीय का चेहरा खुशी से खिल उठेगा. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है. पढ़िए पूरी खबर

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद पूरे देशभर में खुशी का माहौल है. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की. इस बार हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जमकर कॉन्ट्रोवर्सी होती हुई दिखी, जिसका कारण पहलगाम आतंकी हमले को कहा जा सकता है. 

इस आतंकी हमले के बाद ही पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते और भी ज्यादा खराब हुए और एशिया कप में पाक टीम के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की मांग भी उठी. हालांकि, टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच तो खेले लेकिन अलग ही अंदाज में बेइज्जत भी किया. अब टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा कदम उठाया है जो कि हर भारतीय का दिल जीतने का काम कर रहा है. 

---Advertisement---

कप्तान सूर्या ने लिया बड़ा फैसला

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिताब जीतने के बाद एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ये कंफर्म किया है कि वो एशिया कप 2025 के दौरान खेले गए सभी मैचों की फीस को इंडियन आर्म्ड फोर्स और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को डोनेट करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई से पर बात करते हुए उन्होंने इस बात की पुष्टि की है. 

---Advertisement---

पहले नहीं किया फोटोशूट, फिर ट्रॉफी लेने से इनकार 

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से टॉस के दौरान हाथ न मिलाकर बड़ा कदम उठाया. इस बात से पाकिस्तान पूरी तरह से तिलमिला उठा. इस विवाद के बाद भारतीय कप्तान ने अपना रुख पूरी तरह से साफ कर दिया था. फाइनल मैच से पहले सूर्या ने पाकिस्तान कप्तान के साथ ट्रॉफी शूट से भी मना कर दिया और बाद में खिताब जीतने के साथ ही एसीसी और पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया. 

ये भी पढ़िए-Asia Cup 2025: ‘…देश का लीडर फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करे’, पीएम मोदी के ट्वीट पर सूर्यकुमार यादव का पहला रिएक्शन

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.