---Advertisement---

क्रिकेट

Ranji Trophy: रोहित शर्मा जैसा हुआ सूर्या का हाल, रणजी में भी फ्लॉप शो जारी

Ranji Trophy: टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले सूर्याकुमार यादव का फ्लॉप शो लगातार जारी है. हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में वो केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनके साथ साथ मुंबई के सभी स्टार बल्लेबाज पहली पारी में फ्लॉप रहे हैं.

SuryaKumar Yadav
SuryaKumar Yadav

Ranji Trophy: मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी में क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम की हालत खराब नजर आ रही है. इस मैच में भी टीम के सभी स्टार बल्लेबाज एक बार फिर से फ्लॉप हुए हैं. मैच शुरू होने से पहले हर किसी की नजरें सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर थीं, लेकिन वो इस मैच की पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. मौजूदा समय में टीम इंडिया के रेड और व्हाइट बॉल में कप्तानी करने वाले रोहित और सूर्या खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

सूर्या का बल्ला हुआ खामोश

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सूर्याकुमार यादव के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट हो या घरेलू क्रिकेट वो रन बनाने में नाकाम ही हैं. रणजी के क्वार्टर फाइनल में वो 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनको हरियाणा के गेंदबाज सुमित कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी सूर्या का बल्ला नहीं चला था. उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन करते हुए 5.40 की बेहद खराब औसत से 28 रन बनाए थे. 

---Advertisement---

रोहित शर्मा पर भी उठ रहे सवाल

वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा भी खराब दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में वो केवल 2 रन ही बना पाए थे. घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेला था उसमें भी वो 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए रोहित बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उन्होंने 5 पारियों में 6.20 की औसत के साथ 31 रन ही बनाए थे. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ बचे 2 वनडे मैच उनके लिए फॉर्म में वापसी का आखिरी मौका होंगे. अगर उनके बल्ले से रन नहीं बनते हैं  तो टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े होंगे. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- AUS vs SL: 24 साल बाद टूटा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बने Alex Carey 

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts