Asia Cup 2025: सूर्या ने फिर बढ़ाई मोहसिन नकवी की ‘टेंशन’, Final से पहले इरादे कर दिए साफ
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में नो हैंडशेक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. टीम इंडिया अगर फाइनल जीती तो एक बार फिर पीसीबी के चेयरमेन मोहसिन नकवी की बेइज्जती हो सकती है. सूर्यकुमार यादव ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और नकवी कैसे इस बेइज्जती से बचेंगे?

Asia Cup 2025: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम हैं. मैचों के नतीजों से ज्यादा भारत और पाकिस्तान के बीच नो-हैंडशेक विवाद पर हो रही है, जो 14 सिंतबर को दुबई के मैदान से सामने आया और अब एक बड़ा रूप ले चुका है. यह मामला सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब बोर्डों और परिषदों तक पहुंच गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के बीच लगातार खींचतान जारी है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा कह दिया, जो अगर सच हुआ तो मोहसिन नकवी की फजीहत सकती है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि अगर भारत फाइनल जीतता है तो वे नहीं चाहते कि ट्रॉफी PCB प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों से मिले. यह संदेश ACC तक भी पहुंचा दिया गया है. एनडीटीवी ने अपने सोर्स के हवाले से यह खबर दी है.
कैसे शुरू हुआ नो हैंडशेक विवाद
14 सितंबर को नो हैंडशेक विवाद ने जन्म लिया था. दुबई के मैदान पर रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. कप्तान सूर्या ने टॉस के दौरान पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिला, फिर 7 विकेट से मैच जीतने के बाद सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ रवाना हो गए, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के इंतजार में थे. मैच के बाद कप्तान सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से मिली जीत भारतीय सेना को समर्पित कर दी थी. उन्होंने कहा था कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों परिवारों के साथ खड़े हैं.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने थीं. मैच प्रजेंटेशन के दौरान सूर्या ने कहा था ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता दिखाते हैं और आज की जीत इंडियन आर्म्ड फोर्स को डेडिकेट करते हैं.’
ये भी पढ़ें: ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर PAK को मिली राहत, ICC ने मान ली ये बात, रिपोर्ट में बड़ा दावा
बदल दिया गया मैच रेफरी
जब टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिर्ची लगी. पीसीबी ने इस बात पर आपत्ति जताई. मामला इतना बढ़ा कि PCB ने लिखित शिकायत में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसके बाद ICC ने फिलहाल पाकिस्तान बनाम UAE मुकाबले के लिए रिची रिचर्डसन को रेफरी नियुक्त कर दिया है. हालांकि आगे पाकिस्तान के मैचों में पायक्रॉफ्ट रहेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
सूर्या ने कैसे बढ़ाई मोहसिन नकवी की टेंशन?
PCB अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी इस बात से खासे नाराज बताए जा रहे हैं कि नो-हैंडशेक का फैसला अचानक लिया गया. उनका मानना है कि अगर ऐसा करना था तो पहले से तय होना चाहिए था. अब कप्तान सूर्या की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि एसीसी के चेयरमैन मोहिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे.चूंकि मोहसिन ने नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन के साथ एसीसीसी के अध्यक्ष भी हैं और एशिया कप एसीसीसी ही कराता है. ऐसे में अगर सूर्या बोर्ड के सुप्रीम से ट्रॉफी नहीं लेंगे तो यह बड़ी नकवी के लिए बेइज्जती होगी.
आगे क्या होगा?
अब सवाल ये है कि आगे क्या होगा? भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 और उसके बाद फाइनल में मुकाबला हो सकता है. ऐसे में अब देखना होगा कि ACC इस विवाद को किस तरह सुलझाता है और टूर्नामेंट किस दिशा में आगे बढ़ता है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Super 4 scenario: बची हुई 3 पोजीशन के लिए इन 5 टीमों में दिलचस्प जंग, किसके चांस हैं सबसे ज्यादा?