Asia Cup 2025 में सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका, अब तक केवल धोनी ही कर पाए हैं ये कारनामा
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक कमाल का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. आज तक टीम इंडिया के लिए ये कीर्तिमान केवल एम एस धोनी ही कर पाए थे. क्या इस बार इतिहास रच पाएंगे सूर्या?

Asia Cup 2025: यूएई में एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में हो रहा है. 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. सूर्या पहली बार एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर उतर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में कप्तान सूर्या के पास खिताब जीत इतिहास रचने का मौका होगा. इससे पहले ये कमाल टीम इंडिया केवल धोनी की कप्तानी में ही कर पाई है. इतिहास रचने के लिए सूर्या को क्या करना होगा आइए आपको भी बताते हैं.
Suryakumar Yadav, India's T20I skipper, delivers a stellar 78.26% win rate with 18 victories in 23 matches! 🌟🇮🇳 #SuryakumarYadav #shameonbcci #OnlineGamingBill2025 #INDvsPAK #T20Cricket #SKYTheCaptain #IndianCricketTeam pic.twitter.com/CsBS3TnTqY
---Advertisement---— Anand Yadav (@Anand_thunder) August 21, 2025
खिताब जीत कीर्तिमान स्थापित करेंगे सूर्या
टीम इंडिया अगर इस बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लेती है तो ऐसा दूसरी बार होगा जब टी20 फॉर्मेट में भारत ये खिताब जीतेगा. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ऐसे केवल दूसरे कप्तान होंगे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में ये टाइटल जीता हो. इससे पहले साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा एशिया कप जीता था. इसके बाद साल 2022 में भी एशिया कप टी 20 फॉर्मेट में ही खेला गया था लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी.
सूर्या का शानदार रहा है कप्तानी रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साल 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 टीम की कमान उनको सौंपी गई थी और तब से ही टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गवाई है. घर हो या विदेश, हर जगह टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला. उनकी कप्तानी में टीम ने 23 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से टीम ने 18 में जीत हासिल की है तो वहीं केवल 4 मैचों में ही हार का सामना किया है.
अगले साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और एशिया कप को उसकी तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है. ऐसे में कप्तान सूर्या के पास खुद को इस टूर्नामेंट में साबित करने का शानदार मौका होगा.