SuryaKumar Yadav: आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव अब टी20 मुंबई लीग में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार (4 जून) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में सूर्या ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर ट्रायम्फ्स नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट को मजबूत शुरुआत दिलाई. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
सूर्या की पारी के दम पर ट्रंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट ने ईगल थाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए. सूर्या इस लीग में ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई की कप्तानी कर रहे हैं.
CAPTAIN SURYAKUMAR YADAV SHOW IN T20 MUMBAI LEAGUE 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 4, 2025
– First match of the season, SKY led from front & smashed 50* from just 27 balls, he is going through a dream phase in shorter format. pic.twitter.com/8APzS1qpfv
सूर्या ने खेली तूफानी पारी, लेकिन नहीं दिला पाए जीत
सूर्या ने इस मैच में चौथे नंबर पर उतरे और कप्तानी पारी खेलते हुए एक छक्के और 8 चौके की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली. सूर्या के अलावा ओपनर जिगर ने भी 42 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि, परीक्षित वलसांगकर 29 रन और जयशंकर जैन 24 रन बनाए.
ईगल थाने स्ट्राइकर्स ने दर्ज की जीत
इसके जवाब में ईगल थाने स्ट्राइकर्स की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. ईगल स्ट्राइकर्स की ओर से ओपनर वरुण लवंडे ने 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विकेकटीपर बल्लेबाज मुकंद चौधरी ने 37 रनों का योगदान दिया. आखिरी में साईराज पाटिल ने 22 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए थे, जिसमें 5 फिफ्टी शामिल थी. वो ऑरेंज कैप की रेस में 43 रन से पीछे रह गए. उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें 18वें सीजन का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड मिला. वह ये अवॉर्ड जीतने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने.
ये भी पढ़ें:- बेंगलुरु हादसे पर बोले BCCI उपाध्यक्ष, कहा- ‘सत्ताधारी पार्टी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए’