सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी खेलने से किया मना, वजह जानकर बोर्ड ने भी दे दी इजाजत
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि वो आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने इसके लिए एक खास वजह भी जाहिर की है जिसे जानकर बोर्ड ने भी उनको इसकी अनुमति दे दी है. इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है आइए आपको भी बताते हैं..
टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 टी20 विश्व कप जीत के बाद कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. हाल ही में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज हराई है. इसके तुरंत बाद कप्तान सूर्या ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वो फिलहाल रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस बात की जानकारी उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को भी दे दी है.
Suryakumar Yadav has confirmed his availability for the Vijay Hazare & Syed Mushtaq for Mumbai. [Devendra Pandey From Express Sports]
– He has requested MCA to skip the next Ranji Trophy match as he wants to give full importance to the T20I World Cup 2026. pic.twitter.com/pxgo1ZHpGz---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2025
रणजी में क्यों नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव?
साल 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. इसकी तैयारी को लेकर उन्होंने ये फैसला किया है. इसी के साथ उन्होंने ये भी फैसला किया है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लेंगे. उनके साथ साथ टीम इंडिया स्टार टी20 प्लेयर शिवम दुबे का नाम भी लिस्ट में शामिल है जो टी20 विश्व कप की तैयारी के चलते रणजी ट्रॉफी का मैच मिस करेंगे. रणजी मैच में नहीं खेलते हुए ये दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की तैयारी करेंगे.
MCA सोर्स ने इसे लेकर क्या कहा?
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इसको लेकर कहा, “सूर्या ने MCA को कंफर्म कर दिया है कि वो रणजी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी करेंगे. एमसीए की तरफ से उनके इस अनुरोध को मान भी लिया गया है. इसी के साथ उन्होंने ये जानकारी भी दी है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे. इन दोनों की जगह अब मुंबई की टीम ने तनुष कोटियान और मोहित अवस्थी को टीम में चुना है.”