अचानक इंग्लैंड पहुंचे Suryakumar Yadav, गंभीर इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव इंजरी का शिकार हो गए हैं. इसके इलाज के लिए अब वो इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. क्रिकेट के मैदान पर कब होगी उनकी दोबारा वापसी आइए आपको भी बताते हैं.

टीम इंडिया इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. इसी बीच टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव भी इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं लेकिन 20 जून से होने वाली सीरीज से उनका कोई लेना देना नहीं है. सूर्या इंग्लैंड में अपने मेडिकल प्रोसीजर के लिए पहुंचे हैं और लंदन में उनकी एक सर्जरी होनी है. बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
स्पोर्ट्स हर्निया ट्रीटमेंट के लिए पहुंचे लंदन
सूर्यकुमार यादव फिलहाल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद अब वो ब्रेक पर हैं. इस बार वो राइट साइड के हर्निया ट्रीटमेंट के लिए पहुंचे हैं. उन्हें रिकवर होने के लिए 2 महीने का समय लगा सकता है तो ऐसे में अगस्त के शुरुआती दिनों में वो मैदान पर वापसी करते हुए दिख सकते हैं.
Breaking News :
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) June 17, 2025
Suryakumar Yadav Is In England For His Sports Hernia Treatment.
Currently He Is On Break, His Treatment Will Start Next Week.
Right Side Sports Hernia This Time.
He Will Be Back On The Field By Early August. pic.twitter.com/Vtc8OB39Se
पहले भी हो चुकी है सर्जरी
सूर्या साल 2024 जनवरी के महीने में भी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए म्यूनिख, जर्मनी गए थे. इसके चलते उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज से बाहर होना पड़ा था और लंबे समय के बाद वो दोबारा वापसी कर पाए थे.
बांग्लादेश दौरे से होगी टीम इंडिया में वापसी
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए फिलहाल केवल टी20 फॉर्मेट में ही खेलते हैं और टीम इंडिया को अब अगस्त के महीने में बांग्लादेश के दौरे पर टी20 सीरीज के लिए जाना है. इसके बाद साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज होगी. इन सीरीज से पहले सूर्यकुमार का पूरी तरह से ठीक हो जाना बहुत जरूरी है.
Name: Suryakumar Yadav
— SKY & Supla Shot (@sky_63_mr_t20i) June 14, 2025
Team: Mumbai Indians 💙
Season: 2025
Runs, Avg & SR: 717, 65 & 168
Award: Most Valuable Player
Major Achievements: (1) Player of the Tournament
(2) Most runs by a non opener in a season
(3) Only non opener to score 700+ runs in a season
But no trophy 💔😔 pic.twitter.com/51vPwXAO1w
उनका हालिया फॉर्म शानदार रहा है और वो आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 16 पारियों में 717 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 65.18 का रहा था और स्ट्राइक रेट 167.9 का रहा था. फैंस को उम्मीद रहेगी कि सर्जरी के बाद वापसी करते हुए भी वो अपनी इस फॉर्म तो बरकरार रखें.
ये भी पढ़िए- इंग्लैंड दौरा हो सकता है इस भारतीय दिग्गज का आखिरी मौका, फ्लॉप हुए तो कट जाएगा टीम इंडिया से पत्ता!