इंडिया के साथ अब इस टीम की कप्तानी भी करेंगे सूर्यकुमार यादव, इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल
SMAT 2025: सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई में इस साल कई बड़े सितारे नजर आएंगे. आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए कई बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट में तैयारी के तौर पर खेलते हुए दिखेंगे. पढ़िए पूरी खबर
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली 2025 के टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में इंडिया की टी 20 का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए ये टूर्नामेंट सूर्या के लिए अहम होने वाला है. जानकारी के लिए बता दें मुंबई की टीम इस बार टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी.
Suryakumar Yadav and Shivam Dube showed their masterclass in the Syed Mushtaq Ali Trophy.
Too tough to handle them when they are in full flow.pic.twitter.com/4tar0Qx0Mn---Advertisement---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 3, 2024
अय्यर की कप्तानी में टीम बनी थी चैंपियन
साल 2024 में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था. फाइनल में टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश को हराया था. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीसरे वनडे मुकाबले में कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे. सिडनी के अस्पताल में ही उनकी सर्जरी हुई और इसके बाद वो घर वापस लौटे हैं. फिलहाल, क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी में समय लगेगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इसी के चलते मुंबई बोर्ड ने सूर्या को कप्तान बनाने का फैसला किया है.
26 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का नया सीजन 26 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. मुंबई की टीम इस बार अपने मुकाबले विदर्भ, आंध्र, असम, केरल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसी टीमों के खिलाफ खेलेगी. टीम अपना पहला मुकाबला लखनऊ में 26 नवंबर को खेलने के लिए उतरेगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इसी बीच टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत भी 9 दिसंबर से कटक में हो जाएगी.