---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: साई सुदर्शन नहीं अब इस खिलाड़ी के सर सजी Orange Cap, ठोक डाले 421 रन

IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव शानदार पारी खेल ऑरेंज कैप होल्डर बन गए हैं. साई सुदर्शन को पीछे छोड़ते हुए अब उनके नाम इस सीजन में 421 रन दर्ज हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल के हर सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलती है. इस सीजन भी साई सुदर्शन, जॉस बटलर, निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी ये काम करते हुए दिख रहे हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में सबसे ऊपर साई सुदर्शन का नाम था लेकिन उन्हें पीछे छोड़ते हुए एक खिलाड़ी ने बाजी मार ली है. मुंबई और लखनऊ के बीच हुए मैच में सूर्यकुमार यादव ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. 

ऑरेंज कैप अब सूर्या की हुई

आईपीएल की शुरुआत में सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन अब उन्होंने अपनी खोई हुई लय तलाश ली है. इस सीजन अब उनका बल्ला आग उगल रहा है. इस सीजन अब उनके नाम सबसे ज्यादा रन हो गए हैं और ऑरेंज कैप होल्डर बन गए हैं. अब तक खेली 10 पारियों में उनके नाम 421 रन हो गए हैं. इस दौरान उनका औसत 70.17 का है और स्ट्राइक रेट 170 से भी ज्यादा का है.

ऑरेंज कैप की रेस हुई मजेदार

आईपीएल का सीजन जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है ऑरेंज कैप की रेस भी मजेदार होती जा रही है. फिलहाल इस लिस्ट में सूर्या टॉप पर पहुंच गए हैं. इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर गुजरात के साईं सुदर्शन और आरसीबी के विराट कोहली हैं. चौथे नंबर पर काबिज निकोलस पूरन और जोस बटलर भी ज्यादा पीछे नहीं हैं.

रैंकखिलाड़ीमैचपारियांरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
1सूर्यकुमार यादव101042170.17168.404222
2साई सुदर्शन8841752.12152.194215
3विराट कोहली9939265.33144.123513
4निकोलस पूरन9937747.12204.893231
5जोस बटलर8835671.20165.584013

ये भी पढ़िए- VIDEO: LSG के इस तूफानी गेंदबाज ने उड़ाए विल जैक्स के होश, पलक झपकते ही बिखेर दी गिल्लियां

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rajasthan Royals
क्रिकेट

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद RR के लिए बुरी खबर, ये मैच विनर हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं.

View All Shorts