IPL 2025: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अक्सर रनों की बारिश होती देखी जाती है. सूर्यकुमार यादव पर इस मैच में हर किसी की नजरें होंगी. इस सीजन उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है और ऑरेंज कैप की रेस में सुदर्शन के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में उनके पास इस कैप पर कब्जा करने का मौका होगा. फिलहाल उनके नाम 15 मैचों में 673 रन हैं और वो सुदर्शन से 86 रन पीछे हैं. अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका बल्ला चलता है तो ऑरेंज कैप पर कब्जा कर सकते हैं.
पंजाब और मुंबई के बीच इस मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. 3 जून को उसका सामना आरसीबी से होगा जो पहले से ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- रिंकू सिंह की सगाई कब और कहां होगी, गेस्ट लिस्ट में किन हस्तियों का नाम?