टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म, क्या छीन जाएगी T20 टीम की कप्तानी?
Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. साल 2025 में सूर्या का टी20I क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुका है.
Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. एक समय टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्या पिछले कुछ मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली, लेकिन इस पूरी सीरीज में कप्तान सूर्या का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.
अगले साल 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने जा रही है और कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में सूर्या की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. अब बड़ा सवाल है कि क्या इस खराब प्रदर्शन के कारण सूर्या की कप्तानी जा सकती है?
सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका सीरीज में भी रहे फ्लाॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो देखने को मिला. इस पूरी सीरीज में अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान सूर्या बुरी तरह से फेल रहे. सीरीज के 5वें और आखिरी टी20 मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्या सिर्फ 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए.
35 साल के सूर्या इस सीरीज में खेले 4 मैचों में कुल मिलाकर महज 34 रन ही बना सके. उनका सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 12 रन रहा. आंकड़े साफ बता रहे हैं कि रन बनाना तो दूर, वह क्रीज पर टिकने के लिए भी जूझते नजर आए.
2025 में नहीं लगा सके हैं एक भी T20I अर्धशतक
साउथ अफ्रीका सीरीज ही नहीं, बल्कि पूरे साल 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत ही रहा. चाहे घर में हों या विदेश में, उनके बल्ले से रन नहीं निकले. सूर्या ने 2025 में भारत के लिए खेले 21 T20I मैचों की 19 पारियों में सिर्फ 13.62 की औसत से 218 रन ही बना सके और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. पिछले एक साल से खराब फॉर्म के बाद भी सूर्यकुमार टीम में सिर्फ इसलिए अपनी जगह बनाए हुए हैं क्योंकि वह कप्तान हैं.
क्या सूर्या से छीन जाएगी कप्तानी?
सूर्यकुमार यादव भले ही खराब फॉर्म में चल रहे हों, लेकिन टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं करेगी. यानी टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की कप्तानी सूर्या के हाथों में होगी. BCCI शनिवार, 20 दिसंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टी इंडिया का ऐलान करेगी, जिसमें कप्तान सूर्या की जगह पक्की मानी जा रही है. सूर्या भले ही बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हों, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने कई सीरीज जीती हैं.
बता दें कि, सूर्यकुमार यादव ने 31 साल की उम्र में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. सूर्या ने अब तक खेले 99 टी20I मैचों में 35.29 की औसत और 163.23 के स्ट्राइक रेट से 2788 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में सूर्या के नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 251 चौके और 155 छक्के निकले हैं.