टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई को छोड़ गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का मन बनाया है. इसी के साथ खबर ये भी सामने आई कि टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी जायसवाल की तरह ही मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेल सकते हैं. इसको लेकर अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का जवाब भी सामने आ चुका है और उन्होंने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है.
Suryakumar Yadav not holding back pic.twitter.com/FUOZaqqQwl
---Advertisement---— Shrutika Gaekwad (@Shrustappen33) April 2, 2025
ये खबरें अफवाहें हैं – एमसीए सचिव
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभय हडप ने कहा “मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इस तरह की सभी अफवाहों के बारे में जानती है. जिसमें बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई को छोड़कर अब गोवा के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं.”
आगे उन्होंने बताया कि “एमसीए अधिकारियों ने सुबह सूर्या से इस बारे में बात की है और पक्का किया कि ये सभी अफवाह निराधार और झूठी हैं. सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से मुंबई के लिए खेलेंगे. हम सभी से कहते हैं कि किस तरह की अफवाहों को बढ़ावा ना दें और हमारे खिलाड़ियों को सपोर्ट करें.”
🚨 JAISWAL QUITS MUMBAI. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
– Yashasvi Jaiswal has decided to change his state team from Mumbai to Goa. (Express Sports). pic.twitter.com/NSX5HvH8hC
गोवा के लिए खेलेंगे यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने फैसला किया है कि वो अब मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. अब वो गोवा के लिए खेलेंगे और हो सकता है कि वो टीम के लिए कप्तानी करते हुए भी नजर आए. मंगलवार को जायसवाल ने बोर्ड को इसके लिए मेल लिखा और बोर्ड ने भी उनकी रिक्वेस्ट को बड़ी ही आसानी से मान लिया. एक सीनियर एमसीए ऑफिसियल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, हां, ये चैंकाने वाला है. उन्होंने जरूर इस तरह का कदम उठाने से पहले इसके बारे में सोचा जरूर होगा. उन्होंने हमसे रिक्वेस्ट की और हमने उनकी बात मान ली.
YASHASVI JAISWAL – THE FUTURE OF INDIAN CRICKET 🇮🇳
— 🇮🇳Tanmay Kulkarni🇮🇳 (@Tanmaycoolkarni) November 24, 2024
At 22 :
• First Australian tour, tough conditions, under pressure – scores a century at Perth
• 4 Test Hundreds: 2 in India, 1 in Australia, 1 in West Indies
• Joint fastest Indian opener to 1,500 Test runs !🙌🏻#INDvAUS pic.twitter.com/OCACMy7KYt
जायसवाल ने मुंबई के लिए हाल ही में आखिरी मुकाबला खेला था. वो जनवरी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैदान में उतरे थे. इस मैच में उनके साथ रोहित शर्मा भी इस मैच में खेल रहे थे. दोनों ही स्टार खिलाड़ी रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी MI, क्या फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे ऋषभ पंत?