---Advertisement---

 
क्रिकेट

यशस्वी जायसवाल के बाद Suryakumar Yadav भी छोड़ेंगे मुंबई का साथ? बोर्ड की तरफ से आया इसका सीधा जवाब

सूर्यकुमार यादव की मुंबई छोड़ के गोवा के लिए खेलने वाली सभी अटकलों पर खुद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने खुद जवाब दे दिया है. सूर्या मुंबई के लिए ही खेलते रहेंगे हालांकि जायसवाल ने गोवा के लिए खेलने का मन बना लिया है.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई को छोड़ गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का मन बनाया है. इसी के साथ खबर ये भी सामने आई कि टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी जायसवाल की तरह ही मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेल सकते हैं. इसको लेकर अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का जवाब भी सामने आ चुका है और उन्होंने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है. 

ये खबरें अफवाहें हैं – एमसीए सचिव

हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभय हडप ने कहा “मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इस तरह की सभी अफवाहों के बारे में जानती है. जिसमें बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई को छोड़कर अब गोवा के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं.” 

आगे उन्होंने बताया कि “एमसीए अधिकारियों ने सुबह सूर्या से इस बारे में बात की है और पक्का किया कि ये सभी अफवाह निराधार और झूठी हैं. सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से मुंबई के लिए खेलेंगे. हम सभी से कहते हैं कि किस तरह की अफवाहों को बढ़ावा ना दें और हमारे खिलाड़ियों को सपोर्ट करें.”

---Advertisement---

गोवा के लिए खेलेंगे यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने फैसला किया है कि वो अब मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. अब वो गोवा के लिए खेलेंगे और हो सकता है कि वो टीम के लिए कप्तानी करते हुए भी नजर आए. मंगलवार को जायसवाल ने बोर्ड को इसके लिए मेल लिखा और बोर्ड ने भी उनकी रिक्वेस्ट को बड़ी ही आसानी से मान लिया. एक सीनियर एमसीए ऑफिसियल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, हां, ये चैंकाने वाला है. उन्होंने जरूर इस तरह का कदम उठाने से पहले इसके बारे में सोचा जरूर होगा. उन्होंने हमसे रिक्वेस्ट की और हमने उनकी बात मान ली. 

जायसवाल ने मुंबई के लिए हाल ही में आखिरी मुकाबला खेला था. वो जनवरी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैदान में उतरे थे. इस मैच में उनके साथ रोहित शर्मा भी इस मैच में खेल रहे थे. दोनों ही स्टार खिलाड़ी रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. 

ये भी पढ़िए- IPL 2025: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी MI, क्या फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे ऋषभ पंत?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.