चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के लिए अब अगला बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप होने वाला है. साल 2025 में टी20 विश्व कप को देखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि तीनों ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में भारत की युवा टीम लगातार धमाल मचा रही है. खबरें सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई एशिया कप से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव कर सकती है.
सूर्यकुमार यादव की होगी टीम से छुट्टी?
भारत की टी20 टीम सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. सूर्या का बल्ला बीते काफी समय से खामोश ही नजर आ रहा है. घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वो बल्लेबाजी में पूरी तरह नाकाम ही दिख रहे हैं. इसी के चलते टीम मैनेजमेंट उनको कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को ये जिम्मेदारी सौंप सकता है.
ये भी पढ़िए- धनश्री वर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल, क्या इशारों में चहल पर कसा तंज?