अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, Asia Cup 2025 खेल पाएंगे या नहीं?
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के कप्तान सूर्याकुमार यादव के फिलहाल अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं. अब उनकी फिटनेस को लेकर नया अपडेट सामने आया है. क्या वो एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे या नहीं? जानें अपडेट

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एशिया कप 2025 में अपनी तैयारियों का आकलन करने का शानदार मौका है. सभी खिलाड़ी इसको लेकर तैयारियों में जुट चुके हैं. जल्द ही बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा भी कर दी जाएगी. इससे पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. इस खबर से टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ सकती है और लोगों के मन में लगातार सवाल खड़ा हो रहा है कि वो एशिया कप 2025 में खेल भी पाएंगे या नहीं?
National T20 Captain Suryakumar Yadav is working hard to get fully fit & prepare for Asia Cup 25.
Few fcs who are jealous of him, will cry hard after watching this. Keep crying. He's born to make you cry either by batting or by insta stories. pic.twitter.com/2qhpwuG9I0---Advertisement---— SKY & Supla Shot (@sky_63_mr_t20i) August 8, 2025
इंजरी से जूझ रहे हैं सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में हर्निया की सर्जरी करवाई है. इसके बाद वो एनसीए में अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आए थे जिसमें उनको बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सूर्या अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और उनको इसके लिए एक हफ्ते का समय और लग सकता है. उम्मीद की जा रही है कि 9 सितंबर से पहले वो पूरी तरह से फिट हो जाएं और भारत के लिए खेलें.
एशिया में सूर्या का होना क्यों है जरूरी?
एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के अहम किरदार होंगे. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. दोनों की चीजों में उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. अगले साल टी20 विश्व कप भी होना है तो ऐसे में उनका फिट रहना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है.
साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद उनको टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी. तब से ही टीम इंडिया ने टी20 में कोई भी सीरीज नहीं हारी है. उन्होंने 22 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से 17 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 4 मैचों में हार झेली है.
कप्तानी के साथ-साथ टी20 में उनका बल्ला जमकर गरजता है और सर्जरी से पहले वो शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने भारत के लिए खेले 83 टी20 मैचों में 167 के स्ट्राइक रेट और 38.20 की धमाकेदार औसत के साथ 2598 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक भी हैं.