IPL 2025 Suryakumar Yadav Finding Ball: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच में सूर्यकुमार यादव के साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाज के शॉट से गेंद बाउंड्री के पार चली गई. रोप से टकराने के बाद बॉल बकी नजरों से गायब हो गई. फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव बॉल को ढूंढने के लिए पहुंचते हैं लेकिन उन्हें बॉल नहीं मिल पाती है. जिसकी वजह से वो काफी कन्फ्यूजन में नजर आते हैं. वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके साथ तमाम कैमरामैन भी गेंद को ढूंढ रहे हैं. आखिर में गेंद नहीं मिल पाती है और नई गेंद से मैच को शुरू किया जाता है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मुंबई के लिए फाइनल का टिकट हो गया पक्का! आंकड़े तो कर रहे ट्रॉफी जिताने की बात