सूर्यकुमार यादव ने कराई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी, जानिए आखिर क्यों इसका शिकार बनते हैं क्रिकेटर्स?
Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में जर्मनी में पेट के निचले हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है. सूर्या ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. यहां जानिए आखिर क्यों खिलाड़ियों को होती है ये समस्या.

What is Sports Hernia: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ियों को हर वक्त एक्टिव और चुस्त रहना पड़ता है. इस खेल में खिलाड़ियों को तेज दौड़ना, फील्डिंग करना और तेज गेंदबाजी से लेकर कई तरह की शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में खिलाड़ियों को अक्सर गंभीर चोटें लगती हैं और उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ता है. वहीं, क्रिकेटर्स में एक गंभीर मगर कम चर्चा में रहने वाली समस्या देखी जाती है, जिसका नाम है स्पोर्ट्स हर्निया.
यह एक ऐसी समस्या है जो खिलाड़ियों के लिए बहुत दर्दनाक हो सकती है और उनके करियर पर भी असर डाल सकती है. इससे ठीक होने के लिए खिलाड़ियों को एक बहुत बड़ी और महंगी सर्जरी से गुजरना पड़ता है. हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस सफल सर्जरी की जानकारी दी है. तो चलिए जानते हैं क्यों और क्या होता है स्पोर्ट्स हार्निया?
क्या होता है स्पोर्ट्स हर्निया?
स्पोर्ट्स हर्निया, पेट के निचले हिस्से और ग्रोइन एरिया में होने वाली एक सॉफ्ट टिशु चोट है, जो आमतौर पर एथलीटों में देखी जाती है. ये ज्यादातर उन खिलाड़ियों में होता है जो तेज दौड़ते हैं, अचानक रुकते हैं या दिशा बदलते हैं, जिसके कारण शरीर में बार-बार झटकेदार मूवमेंट्स होते हैं और खिलाड़ी इस इंजरी का शिकार बनते हैं. इसमें खिलाड़ियों को कमर के निचले हिस्से और जांघ के जोड़ों में तेज दर्द होता है. हालांकि, इसमें आंतरिक अंगों को कोई नुकसान नहीं होता और न ही कोई उभार दिखता है. ये एथलीट्स में होने वाली आम समस्या है, जो किसी को भी हो सकती है.
क्यों होता है स्पोर्ट्स हर्निया?
स्पोर्ट्स हर्निया कई कारणों से हो सकता है, जिनमें से मुख्य कारण है मांसपेशियों में खिंचाव. खेल के दौरान खिलाड़ियों अक्सर तेज दौड़ना, देर तक खड़े रहना या पैरों को ज्यादा मोड़ना और स्ट्रेचिंग करना होता है, जिससे स्पोर्ट्स हार्निया की इंजरी होती है.
सूर्यकुमार यादव ने कराई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी
भारतीय टी20 टीम के कप्तान और T20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी के म्यूनिख में पेट के निचले हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है. 34 साल के सूर्या ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, लाइफ अपडेट: पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं ठीक होने की राह पर हूं. वापस आने का बेसब्री से इंतजार.”