क्रिकेट का वो सूरमा, जिसको अपना टेनिस पार्टनर बनाना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- उनकी गति अविश्वनीय है
SuryaKumar Yadav: महेंद्र सिंह धोनी 44 की उम्र में भी मैदान पर काफी फूर्तिले दिखते हैं. यही कारण है कि सूर्यकुमार सिर्फ क्रिकेट ही नहीं एक दूसरे खेल में भी उन्हें पसंद करते हैं. सूर्या इस खेल में धोनी को अपना पार्टनर बनाना चाहते हैं.

SuryaKumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के रेगुलर कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ विंबलडन 2025 का मैच देखने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने खुलासा किया कि वह टेनिस में एमएस धोनी को अपना जोड़ीदार बनाना पसंद करेंगे. सूर्या पहली बार विंबलडन का मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे. विंबलडन ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर किया.
Suryakumar Yadav picks his Dream Doubles Partner from Cricket in Tennis?
"It would be MS Dhoni. He possesses speed, exceptional endurance & incredible mental toughness, I’ve noticed that when he’s not engaged in cricket, he often plays tennis. So yes, my choice is unequivocally… pic.twitter.com/C3SdMnhV9N---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
सूर्या ने टेनिस को लेकर क्या कहा?
विंबलडन में सूर्या ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए टेनिस खेल को लेकर बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं टेलीविजन पर टेनिस बहुत देखता हूं. सेंटर कोर्ट के बारे में हमेशा सुनता था, खासकर जब प्लेयर की एंट्री होती है. अब यहां आकर इसे सामने से महसूस कर रहा हूं, यह मेरे लिए खास अनुभव है.’
धोनी को टेनिस पार्टनर बनाना चाहते हैं सूर्या
जब उनसे सवाल किया गया कि टेनिस में अगर आपको किसी क्रिकेटर को जोड़ीदार बनाना हो तो आप किसे चुनेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्या ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी. वह काफी तेज हैं और मानसिक रूप से काफी मजबूत है. जब वो क्रिकेट के मैदान से दूर रहते हैं तो टेनिस खेलते हैं, मैंने कई बार उन्हें टेनिस खेलते हुए देखा है. इसलिए वह हमारी पहली पसंद होंगे.’
टेनिस का कौन सा शॉर्ट खेलना चाहते हैं सूर्या?
सूर्या ने बताया, ‘टेनिस और क्रिकेट अलग-अलग खेल है. ऐसे में दोनों खेल में अलग-अलग शॉट खेले जाते हैं लेकिन एक शॉट है, जो लगता है कि टेनिस और क्रिकेट दोनों में एक जैसा ही होता है. जब खिलाड़ी पीछे की ओर दौड़कर बॉल को दोनों पैरों के बीच से निकालता है, ये शॉट में भी क्रिकेट में खेलना चाहता हूं.’
आखिर धोनी को क्रिकेट का सुरमा क्यों कहा जाता है?
क्रिकेट का मैदान हो या बाहर, महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि उन्हें क्रिकेट की दुनिया का सुरमा कहा जाता है. वो अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता चुके हैं. धोनी ये तीन ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं. 44 साल की उम्र में भी मैदान पर उनकी फूर्ती देखने लायक होती है. वह आईपीएल में अभी भी सक्रिय हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को एक दो नहीं पांच-पांच ट्रॉफी दिलाई है.
ये भी पढ़ें:- लगातार 2 ओवरों में 2 हैट्रिक, इस भारतीय बॉलर का इंग्लैंड में तहलका, बना डाला गजब रिकॉर्ड