एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव का खेलना तय! इतने दिन बाद मैदान पर करेंगे वापसी, फिटनेस पर आई नई रिपोर्ट
Suryakumar Yadav: अगले महीने एशिया कप 2025 की शुरुआत होनी है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव फिट हैं और वे इस एशिया कप में टीम की कमान संभाल सकते हैं.

Asia Cup 2025, Suryakumar Yadav: इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया अब एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2025 के लिए मैदान पर उतरेगी. एशिया कप का आगाज 9 सितंबर को होगा और इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के टी20I क्रिकेट से संन्यास के बाद एशिया कप में एक नई टीम नजर आएगी. इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में सूर्या ने हार्निया की सर्जरी कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या जल्द ही फिट हो जाएंगे और एशिया कप में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव का खेलना तय!
न्यूज 24 स्पोर्ट्स के रिपोर्टर वैभव भोला की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अगले दो हफ्तों में 100% फिट हो जाएंगे. वह जल्द ही बल्लेबाजी अभ्यास शुरू करेंगे और एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. सूर्या पिछले कुछ दिनों से मैदान से दूर हैं. इसी साल जून में म्यूनिख में उनकी स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई थी, लेकिन अब वह मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं.
❗️ Big Breaking News ❗️
Team India’s T20 Captain SuryaKumar Yadav Will Be 100% Fit In Next 2 Weeks.
SKY Will Start Batting Practice Soon.
SuryaKumar Yadav Will Lead Team India In Asia Cup 2025. pic.twitter.com/H9MJPnN5dC---Advertisement---— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 5, 2025
बेंगलुरू में शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस
सूर्यकुमार यादव फिलहाल बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं, जहां उन्होंने नेट सेशन में हिस्सा भी लिया है. सूर्या की सर्जरी के बाद से उनके एशिया कप में खेलने पर संशय बना हुआ था. हालांकि, टूर्नामेंट में अभी एक महीने का वक्त बचा हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि तब तक सूर्या पूरी तरह से फिट होकर खेलने लग जाएंगे. बताया जा रहा है कि फिलहाल वे BCCI की मेडिकल की टीम की निगरानी में हैं और काफी तेजी से उबर रहे हैं.
101 दिन बाद मैदान पर वापसी करेंगे सूर्या!
सूर्यकुमार यादव फरवरी 2025 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला खेला था. वही, सूर्या आखिरी बार आईपीएल 2025 में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्या ने 1 जून को पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच खेला था और तब से वह मैदान से दूर हैं. यानी अगर सूर्या पूरी तरह से फिट होकर एशिया कप 2025 में खेलते हैं तो वे पूरे 101 दिन बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरेंगे.
भारतीय टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत का मुकबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा, जिसपर सबकी निगाहें रहेगी.
🚨 HERE IS THE FULL SCHEDULE OF ASIA CUP 2025 🚨 pic.twitter.com/YLYw0fLnM1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025