---Advertisement---

 
क्रिकेट

9 छक्के और 10 चौके… 26 साल के खिलाड़ी ने T20 डेब्यू पर शतक ठोक मचाया तहलका, वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: बड़ौदा के विकेटकीपर बल्लेबाज अमित पासी ने अपने टी20 डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया. अमित ने टी20 क्रिकेट में अपने डेब्यू मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेलने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Amit Passi-Hardik Pandya
Amit Passi-Hardik Pandya

Amit Passi T20 World Record, SMAT 2025: भारत में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का रोमांच जारी है, जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसी बीच बड़ौदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज अमित पासी ने SMAT 2025 में अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. अमित ने अपनी टीम के आखिरी लीग मुकाबले में सर्विसेज के खिलाफ शतक जड़ा और टी20 डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया.

अमित ने 44 गेंदों में ठोका शतक

बड़ौदा ने अमित पासी को इस मैच में जितेश शर्मा की जगह टीम में शामिल किया था, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ हैं. मैच में ओपनिंग करते हुए 26 साल के अमित ने शुरू से ही धमाकेदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 44 गेंदों में शतक ठोक दिया.

---Advertisement---

उन्होंने छक्का लगाकर अपना पहला टी20 शतक पूरा किया. अपने टी20 डेब्यू मैच में अमित ने 55 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 10 चौके शामिल थे. इसी के साथ वह डेब्यू पर टी20 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनकी पारी की मदद से बड़ौदा ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बनाए. हालांकि, टीम सुपर लीग स्टेज से पहले ही बाहर हो चुकी है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

अमित पासी ने अपने डेब्यू मैच में 112 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के साथ अमित ने टी20 डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी बिलाल आसिफ की बराबरी की और साथ ही एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी मोइन खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

टी20 डेब्यू पर सबसे बड़े स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

114 रन – अमित पासी (बड़ौदा), 2025
114 रन – बिलाल आसिफ (सियालकोट स्टैलियंस), 2015
112 रन – मोइन खान (कराची डॉल्फिन), 2005
108 रन – एम स्पोर्स (कनाडा), 2022
106 रन – एस भाम्ब्री (चंडीगढ़), 2019
105 रन – पीए रेड्डी (हैदराबाद), 2010
104 रन – एलए डनबर (सर्बिया), 2019
102 रन – अब्दुल्ला शफीक (सेंट्रल पंजाब, पाकिस्तान), 2020

ये भी पढ़ें- IND vs SA: T20I सीरीज में कौन मारेगा बाजी, कौन जड़ेगा सबसे ज्यादा छक्के, कौन होगा टॉप रन-स्कोरर? इरफान-स्टेन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.