देवदत्त पडिक्कल ने 45 गेंदों में जड़ा शतक, कर्नाटक ने 145 रनों के बड़े अंतर से जीता मैच
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: कर्नाटक की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है. उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने मैच में आसानी से 145 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. पडिक्कल ने इस मैच में महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में युवा खिलाड़ी अपना दम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. आरसीबी के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में शतक जड़ दिया है. कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेले गए मैच में उनकी धमाकेदार पारी के दम पर कर्नाटक की टीम 145 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. पडिक्कल ने इस पारी में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इस पारी में कोई भी गेंदबाज उनको आउट करने में कामयाब नहीं हो पाया.
102* off 46 balls for Devdutt Padikkal against Tamil Nadu in #SMAT2025 🔥
He smashed 10 fours and 6 sixes as Karnataka scored 245/3 in 20 overs 🤯#IndianCricket #CricketTwitter pic.twitter.com/XjslVWjDYN---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) December 2, 2025
तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जड़ा शतक
कर्नाटक की तरफ से एक विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे देवदत्त पडिक्कल शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने इस पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए. 221.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तमिलनाडु के गेंदबाजों के खिलाफ 10 चौके और 6 छक्के जड़े. आईपीएल 2026 से पहले उनका ये प्रदर्शन देख आरसीबी के फैंस खुश हो रहे होंगे. साथ ही फ्रेंचाइजी के लिए भी ये एक अच्छी खबर होगी.
कर्नाटक ने आसानी से जीता मैच
कर्नाटक की टीम को इस मैच में जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 20 ओवरों में पडिक्कल के आतिशी शतक के दम पर 245 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. टीम के लिए तुषार रहेजा सबसे ज्यादा 29 रन बना सके. 14.2 ओवरों में टीम 100 रनों पर ढेर हो गई. कर्नाटक के लिए प्रवीन दुबे और श्रेयस गोपाल ने 3-3 विकेट हासिल किए. पडिक्कल के शानदार शतक के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.