सैयद मुश्ताक के पहले मैच में नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, महज इतनी गेंद खेल बने इस गेंदबाज का शिकार
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारत के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. चंडीगढ़ के खिलाफ बिहार के पहले मैच में उनका बल्ला ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाया. उन्होंने शुरुआत तो ताबड़तोड़ अंदाज में की लेकिन उसको आगे जारी नहीं रख पाए. आइए जानते हैं कि उन्होंने कितने रन बनाए?
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारत के युवा स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी दुनियाभर में लगातार बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों पर भी खुद को साबित किया है. हाल ही में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. फिलहाल वो बिहार के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के उपकप्तान के तौर पर खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में वैभव से टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनका बल्ला रंग नहीं जमा पाया.
🚨 14 YEARS OLD VAIBHAV SURYAVANSHI SCORED 32 BALLS HUNDRED FOR INDIA A 🚨
– A Superstar in Making for World Cricket. 🔥pic.twitter.com/p7OGUiOIQt---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 14, 2025
चंडीगढ़ के खिलाफ फ्लॉप रहे वैभव
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार का पहला मुकाबला चंडीगढ़ के खिलाफ था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को वैभव से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी और उन्होंने पारी का आगाज उसी अंदाज में किया. संदीप शर्मा के ओवर में उन्होंने छक्के जड़े लेकिन उसी ओवर में वो उनका शिकार भी बन गए. उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे. अनुभवी गेंदबाज संदीप शर्मा की यॉर्कर को पर अपना विकेट गंवा बैठे.
बिहार को पहले मैच में मिली हार
चंडीगढ़ ने इस मैच में बिहार को 6 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बिहार की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई. टीम के कप्तान शकीबुल गनी ने 36 रनों की अहम पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम को कोई परेशानी नहीं हुई. टीम ने महज 18.4 ओवरों में ही टारगेट चेज कर लिया. टीम को वैभव से अगले मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. बिहार का अगला मैच मध्य प्रदेश से होना है.