वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक में रचा इतिहास, महाराष्ट्र के खिलाफ ठोका तूफानी शतक
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: 14 साल के बिहार के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतक जड़ दिया है. इस तूफानी शतक के दम पर उन्होंने इतिहास रच दिया है. उनकी ये पारी महाराष्ट्र के खिलाफ आई है. पढ़िए पूरी खबर
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारत के 14 साल के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बल्ले से कोहराम मचा दिया है. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. महाराष्ट्र के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने विस्फोटक पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बड़े मंच के खिलाड़ी हैं.
– Hundred in IPL.
– Hundred in Rising Star Asia Cup.
– Hundred in Syed Mushtaq Ali.
VAIBHAV SURYAVANSHI HAS 3 HUNDREDS IN JUST 16 INNINGS IN T20 AT THE AGE OF 14. 🥶 pic.twitter.com/IK4TEykP96---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2025
वैभव सूर्यवंशी की आतिशी बल्लेबाजी
महाराष्ट्र का कोई भी गेंदबाज इस पारी में उनको आउट नहीं कर पाया. उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 108 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. पारी के 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. बिहार के 14 साल के इस युवा सितारे का ये महज 16वां टी20 मुकाबला था, जिसमें उन्होंने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा है. टी20 क्रिकेट में अब तक वो 217 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
वैभव ने शतक जड़ रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने इस शतक के जड़ते ही इतिहास रचने का काम किया है. वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ साल 2025 में शतक लगाने के मामले में उन्होंने अभिषेक शर्मा की बराबरी कर ली है. अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट इस साल 3 शतक जड़ चुके हैं और इस शतक के बाद वैभव ने भी उनकी बराबरी कर ली है. वैभव ने आईपीएल 2025 में शतक जड़ महफिल लूटने का काम किया था. इसके बाद राइजिंग स्टार एशिया कप में इंडिया ए की तरफ से 32 गेंदों में शतक जड़ा था.