भारत में जहां आईपीएल 2025 (IPL 2025) की धूम मची हुई है, वहीं यूरोप में खेले जा रहे टी10 मुकाबले ने भी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इटली के बोलोगना शहर में 16 अप्रैल को यूरोपियन क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंच गया. मैच सिविडेट (Cividate) और मारखोर मिलानो (Markhor Milano) के बीच खेला गया, जिसमें जैन नकवी (Zain Naqvi) नाम के बल्लेबाज ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली.
160 रन सिर्फ 37 गेंदों में, 24 छक्के बरसाए
मारखोर मिलानो के कप्तान और विकेटकीपर जैन नकवी ने इस मुकाबले में ओपनिंग करते हुए महज 37 गेंदों में नाबाद 160 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस विस्फोटक पारी के दौरान उन्होंने 24 छक्के और 2 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट रहा 432.43. नकवी ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया, जिससे मैदान में दर्शक झूम उठे.
गुरप्रीत को जड़ा एक ओवर में छह छक्के
जैन नकवी की सबसे बड़ी खासियत रही पारी का अंतिम ओवर, जिसमें उन्होंने गेंदबाज गुरप्रीत सिंह की सभी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के ठोक दिए. गुरप्रीत ने अपने 2 ओवर में कुल 53 रन लुटाए. वहीं, सिविडेट के कप्तान कुलजिंदर सिंह ने भी अपने दो ओवर में 29 रन दिए. टीम के बाकी बल्लेबाजों में अत्ता उल्लाह ने 2 रन और विसाल हुसैन ने 25 रनों का योगदान दिया.
रनचेज में सिविडेट की बुरी हालत
211 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में सिविडेट की टीम 9 ओवरों में सिर्फ 106 रन बनाकर सिमट गई. शाहबाज मसूद ने 34 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. मारखोर मिलानो की ओर से रफातुर रफत ने 4 विकेट झटके जबकि फराज अली को 3 सफलताएं मिलीं.
Zain Naqvi का इंटरनेशनल करियर
23 वर्षीय जैन नकवी इटली की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से भी खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 4 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ 7 रन बनाए हैं. हालांकि, इस T10 मुकाबले की पारी ने उन्हें अचानक सुर्खियों में ला दिया है और वे अब क्रिकेट जगत में एक चर्चित नाम बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract: क्या ग्रेड ए-प्लस में होगा बदलाव? सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर आया बड़ा अपडेट