---Advertisement---

क्रिकेट

इंग्लैंड में छाया ये पाकिस्तानी गेंदबाज, महज 19 गेंदों में हैट्रिक के साथ किए 6 शिकार 

T20 Blast 2025: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का कहर इंग्लैंड में देखने को मिला. टी20 ब्लास्ट लीग में खेलते हुए इस गेंदबाज ने हैट्रिक अपने नाम करते हुए 6 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को शानदार तरीके से जीत दिलाई. पढ़िए पूरी खबर

Hasan Ali Hattrick
Hasan Ali Hattrick

T20 Blast 2025: इंग्लैंड में इस समय टी20 ब्लास्ट लीग खेली जा रही है. इस लीग में एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. बर्मिंघम बियर्स और डर्बीशायर के बीच खेले गए मुकाबले में इस गेंदबाज ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 19 गेंदों के स्पेल में ही 6 विकेट हासिल कर लिए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था और टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी.

हसन अली ने फेंका कमाल का स्पेल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने इन दिनों टी 20 ब्लास्ट लीग में बर्मिंघम बियर्स की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को ढेर किया. उन्होंने इस मैच के 16वें ओवर में पहले अर्धशतक लगा चुके रॉस व्हाइटली को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद उन्होंने दो लगातार गेंदों में 2 विकेट हासिल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की. इस मैच में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 23 रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए.

---Advertisement---

क्या रहा मैच का हाल?

इस मैच में बर्मिंघम बियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. टीम की शुरुआत शानदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए 79 रन जोड़े. एलेक्स डेविस ने 29 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली तो वहीं टॉम लेथम ने 42 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली.

---Advertisement---

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशायर की टीम 17.1 ओवर में केवल 141 रनों पर ही सिमट गई. डर्बीशायर की तरफ से रॉस व्हाइटली ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. हसन अली के तूफानी गेंदबाजी के आगे डर्बीशायर के बल्लेबाज नहीं टिक पाए और मैच में हार का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा जोरदार झटका, एक और खूंखार गेंदबाज इंजरी का शिकार

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts