---Advertisement---

क्रिकेट

T20 Mumbai League Auction: सूर्या की कप्तानी में खेलेंगे Ayush Mhatre, नीलामी में लगी बड़ी बोली

T20 Mumbai League Auction: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जलवा दिखाएंगे. जी हां, टी20 मुंबई लीग की नीलामी में उन पर बड़ी बोली लगी है और वो सूर्या की टीम में शामिल हो गए हैं.

Ayush Mhatre
Ayush Mhatre

T20 Mumbai League Auction: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे इस वक्त चर्चा में हैं. आईपीएल 2025 के ठीक बाद 17 साल का ये खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जलवा दिखाएगा. 7 मई को मुंबई टी20 लीग के लिए हुई नीलामी में आयुष म्हात्रे पर बड़ी बोली लगी है. उन्हें ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट टीम ने खरीदा है. इस टीम ने मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव को अपना आइकन बनाया है. इसका मतलब ये है कि ये खिलाड़ी अब सूर्या की कप्तानी में चौके-छक्के उड़ाते दिखेगा.

दरअसल, 7 मई यानी बुधवार को टी-20 मुंबई लीग के लिए कुल 280 खिलाड़ियों पर बोली लगी. जिसमें से सबसे महंगे अथर्व अंकोलेकर बिके. उन्हें ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने 16.25 लाख में खरीदा है. दूसरे नंबर पर मुशीर खान हैं, जिन्हें एआरसीएस अंधेरी ने खरीदा है. तीसरे नंबर पर आयुष म्हात्रे हैं, जिन्हें ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट की टीम ने 14.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

---Advertisement---

आईपीएल 2025 में जलवा दिखा चुके हैं आयुष

आयुष की उम्र महज 17 साल है. उन्होंने बीच सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया और सबका दिल जीत लिया. इस खिलाड़ी में खास टैलेंट है. उन्हें फ्यूचर का स्टार माना जा रहा है. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले आयुष ने आईपीएल के 4 मैचों में उन्होंने 40.75 की बढ़िया औसत और 185.23 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 फिफ्टी भी है. अब तक छक्के और 20 चौके लगा चुके हैं.

---Advertisement---

कब तक चलेगा मुंबई टी20 लीग का तीसरा सीजन

दरअसल, टूर्नामेंट के तीसरे सीजन की शुरुआत 26 मई से होने जा रही है. 8 मई को फाइनल होगा. इस लीग में मुंबई के लोकल खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे. कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार भी हैं, जो मुंबई से आते हैं. 8 टीमों ने उन्हें अपना आइकन बनाया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, शिवम दुबे जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है.

T20 Mumbai League Auction के महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट देखिए

अथर्व अंकोलेकर (₹16.25 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
मुशीर खान (₹15 लाख) – एआरसीएस अंधेरी
साईराज पाटिल (₹15 लाख) – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
आयुष म्हात्रे (₹14.75 लाख) – ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट
अंगकृष रघुवंशी (14 लाख) – सोबो मुंबई फाल्कन्स
सूर्यांश शेगडे (13.75 लाख) – मुंबई नॉर्थ ईस्ट
शम्स मुलानी: 14 लाख रुपये – आकाश टाइगर्स
प्रसाद पवार: 13 लाख रुपये – अंधेरी आर्क्स
तनुष कोटियन*(10 लाख) – नॉर्थ मुंबई पैंथर्स
सुविद पारकर: 8.5 लाख रुपये – बांद्रा ब्लास्टर्स
आकाश आनंद: 8.25 लाख रुपये – बांद्रा ब्लास्टर्स
रोयस्टन डायस: 7 लाख रुपये – बांद्रा ब्लास्टर्स
सचिन यादव: 7 लाख रुपये – एमएससीएम रॉयल्स
सिद्धांत आधाथराव: 7.75 लाख रुपये – ट्रायम्फ नाइट्स
शाशांक अत्तरडे: 6.50 लाख रुपये – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
विनायक भोइर: 5.75 लाख रुपये – सोबो मुंबई फाल्कन्स
हर्ष तन्ना: 7.75 लाख रुपये – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
हिमांशु सिंह: 5.5 लाख रुपये – अंधेरी आर्क्स

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 500, 508 और 509 गुजरात टाइटंस को दिलाएंगे खिताब? इनसे बेहद खुश हैं कोच आशीष नेहरा

IPL 2025: Eden Gardens में आज रचा जाएगा इतिहास, सिर्फ तीसरी बार होने जा रहा ये कमाल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

James Anderson
क्रिकेट

42 की उम्र में भी ‘स्विंग के सुल्तान’ जेम्स एंडरसन का जलवा कायम, काउंटी चैंपियनशिप में चटकाए 2 विकेट

42 साल की उम्र में भी जेम्स एंडरसन ने अपनी स्विंग का जादू दिखाया. काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ 2 अहम विकेट चटकाए.

View All Shorts