---Advertisement---

क्रिकेट

T20 Mumbai League: तीसरे सीजन के लिए रिकॉर्ड 2800 खिलाड़ियों का पंजीकरण, मई में होगी धमाकेदार वापसी

T20 Mumbai League: टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए 2800 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिससे लीग की लोकप्रियता और मुंबई के युवाओं का क्रिकेट के प्रति जुनून साफ झलकता है. छह साल बाद लौट रही इस लीग में आठ फ्रेंचाइज़ी टीमें खेलेंगी, जिनमें दो नई टीमें भी होंगी, और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्लेयर ऑक्शन के जरिए मौका मिलेगा.

T20 League

T20 Mumbai League: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा आयोजित टी20 मुंबई लीग के तीसरे सीजन के लिए रिकॉर्ड 2800 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. यह टूर्नामेंट मई 2025 में शुरू होगा और मुंबई की क्रिकेट संस्कृति को एक बार फिर से नई ऊर्जा देने जा रहा है.

लीग ने तैयार किए कई उभरते सितारे

2018 में शुरू हुई टी20 मुंबई लीग अब तक दो सफल संस्करण देख चुकी है. इस लीग से निकलकर शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बना चुके हैं. तीसरा सीज़न छह साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है.

---Advertisement---

2800 से अधिक रजिस्ट्रेशन, ऑक्शन से होगा चयन

एमसीए के अनुसार, इस बार शहर के कोने-कोने से युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कुल 2800 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया है, जो लीग की लोकप्रियता और क्रिकेट के प्रति मुम्बईकरों की दीवानगी को दर्शाता है. पात्र खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर आगामी प्लेयर ऑक्शन में शामिल किया जाएगा.

MCA के सचिव ने क्या कहा?

एमसीए के सचिव अभय हडप ने कहा, “इस बार की प्रतिक्रिया शानदार रही है. हम आने वाले क्रिकेट सितारों को मंच देने और उनके सपनों को उड़ान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.”

---Advertisement---

सीजन 3 में कुल आठ फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी

  1. नॉर्थ मुंबई पैंथर्स
  2. एआरसीएस अंधेरी
  3. ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट
  4. नामो बांद्रा ब्लास्टर्स
  5. ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
  6. आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्ब्स

इस बार दो नई टीमों के साथ कुल आठ फ्रेंचाइज़ी होंगी मैदान में होंगी. दोनों टीमों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इस बार लीग में नई टीमें नई प्रतिद्वंद्विता और उत्साह लेकर आएंगी, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए बढ़ी मुसीबत, Lockie Ferguson पूरे सीजन से होंगे बाहर!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण IPL 2025 स्थगित, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते BCCI ने आईपीएल 2025 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है.

View All Shorts