---Advertisement---

 
क्रिकेट

New Zealand T20I Squad: सीरीज से एक दिन पहले बदल गई न्यूजीलैंड टीम, 4 खिलाड़ियों ने अचानक मारी एंट्री

New Zealand T20I Squad: जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम ने अपने स्क्वाड में 4 बदलाव किए हैं. ओपनर फिल ऐलन पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.

New Zealand T20I Squad
New Zealand T20I Squad

New Zealand T20I Squad: जिम्बाब्वे में टी20 क्रिकेट का रोमांच छाने वाला है. 14 जुलाई से तीन टीमों के बीच टी20 ट्राई सीरीज का आगाज होने जा रहा है. यह सीरीज साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच खेली जानी है. सभी टीमें अपना-अपना स्क्वाड जारी कर चुकी हैं. कीवी टीम ने भी अपने पत्ते खोल दिए थे, लेकिन सीरीज से ठीक एक दिन पहले उसने टीम बदल दी है. 4 नए खिलाड़ी की एंट्री कराई गई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को ऐसा मजबूरी में करना पड़ा है.

दरअसल, टीम के स्टार ओपनर फिन एलन पैर की चोट के चलते टी20 ट्राई सीरीज नहीं खेल पाएंगे. उन्हें MLC 2025 में खेलते वक्त ये चोट लगी है. चोटिल फिन ऐलन की जगह डेवोन कॉन्वे को एंट्री मिली है.पूरे 1 साल बाद बाद कॉन्वे का नेशनल टी20 में कमबैक हुआ है.

---Advertisement---

क्यों करना पड़ा बदलाव?

दरअसल, इस वक्त अमेरिका में मेजर लीज क्रिकेट का तीसरा सीजन (MLC 2025) चल रहा है. जहां कीवी टीम के कई स्टार खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं. 14 जुलाई को एमएलसी 2025 का फाइनल होना है. ऐसे में जिन खिलाड़ियों को टी20 ट्राई सीरीज में जगह मिली है. वो शायद जिम्बाब्वे में टीम से नहीं जुड़ पाएंगे. उनके पहला मैच खेलने पर भी सस्पेंस है. इनमें माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र शामिल हैं. इसलिए इन खिलाड़ियों के कवर के तौर पर मिचेल हे, जिमी नीशम और टिम रॉबिन्सन को लाया गया है.

कब है न्यूजीलैंड का पहला मैच?

जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज में कीवी टीम अपना पहला मैच 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरारे में खेलने उतरेगी. 14 जुलाई से शुरू होने जा रही इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को होगा.

टी20 ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, डेवोन कॉनवे, मिचेल हे, जिमी नीशम और टिम रॉबिन्सन.

T20I ट्राई सीरीज का फुल शेड्यूल

14 जुलाई- जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
16 जुलाई- साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
18 जुलाई- जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
20 जुलाई- जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
22 जुलाई- न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
24 जुलाई- जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
26 जुलाई- फाइनल

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स की दूसरी पारी में 48 रन बनाते ही ऋषभ पंत रचेंगे इतिहास, टूट जाएगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Ajinkya Rahane इंटरनेशनल क्रिकेट से क्यों नहीं ले रहे संन्यास? खुद से कर दिया खुलासा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.