---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 WC 2026: पहले कोच और अब सेलेक्टर ने कर दिया रिजाइन, वर्ल्ड कप से पहले इस बड़ी टीम को ‘डबल झटका’

T20 WC 2026: टी20 विश्व कप 2026 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. अगले साल ये टूर्नामेंट भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होना है, लेकिन इससे पहले कीवी टीम के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है. आइए जानते हैं क्यों और कैसे…

T20 WC 2026
T20 WC 2026

T20 WC 2026: सामने कोई बड़ा इवेंट हो और किसी भी क्रिकेट टीम का खास शख्स साथ छोड़ दे तो यह किसी बड़े झटके से कम नहीं होता. न्यूजीलैंड के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बदलावों से गुजर रही है. पहले मुख्य कोच के पद से बदलाव हुआ और अब टीम के चीफ सेलेक्टर सैम वेल्स ने भी इस्तीफा दे दिया है. ये फैसला ऐसे वक्त आया है जब न्यूजीलैंड को आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए अपनी बेस्ट स्क्वॉड तैयार करनी थी.

सैम वेल्स ने करीब दो साल तक ब्लैककैप्स के सेलेक्शन की कमान संभाली और इस दौरान टीम को कई यादगार उपलब्धियां दिलाईं. उनके कार्यकाल में न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक 3-0 की टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की, जो कीवी इतिहास में पहली बार हुआ था. इसके अलावा, उन्होंने वो टीम तैयार की जो इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तक पहुंची थी. मतलब वेल्स को खिलाड़ियों को परखने की पैनी नजर थी, जिसने न्यूजीलैंड क्रिकेट को नई ऊचाइयां दीं हैं, लेकिन अब वो इस टीम के साथ नहीं हैं.

---Advertisement---

क्यों कर दिया रिजाइन?

वेल्स ने अपने प्रोफेशनल करियर की नई जिम्मेदारियों के चलते पद छोड़ने का फैसला किया. 41 साल वेल्स पिछले साल डुनेडिन की एक लॉ फर्म में पार्टनर बने, यही वजह है कि कीवी टीम की चयन समिति का हिस्सा बने रहना उनके लिए मुश्किल हो गया. इसे लेकर उन्होंने कहा ‘ब्लैककैप्स के लिए सेलेक्शन मैनेजर के तौर पर काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है, टीम में योगदान देने का मौका देने के लिए मैं NZC का आभारी हूं.’

इन खिलाड़ियों को तराशा

ये वही वेल्स हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में रचिन रविन्द्र, विल ओ’रूर्के, नाथन स्मिथ, बेन सियर्स और मिच हे जैसे नए चेहरों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतारा है. ये वही खिलाड़ी हैं जिनसे कीवी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बड़ी उम्मीदें होंगी.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सामने खड़ी हुई ये चुनौती

टी20 विश्व कप 2026 से पहले वेल्स का ये फैसला बताता है कि वो अब टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह हमेशा ब्लैककैप्स के सपोर्ट में खड़े रहेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती होगी जल्द से जल्द नया सेलेक्टर ढूंढना, ताकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम का संतुलन बिगड़ने न पाए. अगर सेलेक्शन में ये गैप ज्यादा लंबा खिंच गया, तो न्यूजीलैंड के लिए 2026 का वर्ल्ड कप सफर और मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए ​इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, नोट कर लिजिए डेट

ग्लेन मैक्सवेल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, T20I में इस कारनामे से बस एक कदम हैं दूर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.