T20 WC 2026: इन 5 दिग्गजों का नहीं दिखेगा जलवा, संन्यास लेकर फैंस को कर गए मायूस
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पांच स्टार क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं.
                                क्रिकेट की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जो सुर्खियों में रहती हैं. कभी कोई खिलाड़ी कोई बड़ा रिकॉर्ड बनाता है, तो कभी कोई दिग्गज खिलाड़ी अचानक संन्यास लेकर क्रिकेट फैंस को हैरान कर देता है. बीते एक साल के भीतर कई बड़े क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है.
ऐसे में आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले एक साल के भीतर संन्यास लिया है. ये वे खिलाड़ी हैं जो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मैदान पर नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी
- रोहित शर्मा
 - विराट कोहली
 - रवींद्र जडेजा
 - हेनरिक क्लासेन
 - महमूदुल्लाह रियाद
 
1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा की है. अब रोहित केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में वे उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.
2. विराट कोहली (Virat Kohli)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के तुरंत बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. विराट कोहली के बाद रोहित ने संन्यास का ऐलान किया था. ऐसे में अगले टी20 वर्ल्ड कप में कोहली भी भारतीय टीम में नजर नहीं आएंगे.
3. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. ऐसे में वो भी अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. जडेजा अब टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं.
4. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासन ने सभी को चौंकाते हुए अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में वो भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की जर्सी ने नजर नहीं आने वाले हैं.
5. महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad)
बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह रियाद ने 15 मार्च 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में अगले टी20 वर्ल्ड कप में रियाद भी अपने देश के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
ये भी पढ़ें:- संन्यास के बाद भी टीम इंडिया में बोल रही है रोहित की तूती, एक सिफारिश से हो गई दिग्गज की वापसी!