T20 World Cup 2026: तय हो गया वेन्यू! पाकिस्तान नहीं बना अड़चन तो इस मैदान पर होगा वर्ल्ड कप का फाइनल
T20 World Cup 2026: साल 2026 में एक बार फिर से टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. टीम इंडिया इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरने वाली है. इस बार टूर्नामेंट के फाइनल के लिए भारत और श्रीलंका के कुछ वेन्यू तय किए गया है. अगर पाकिस्तान अड़चन नहीं बना तो फाइनल भारत के इस मैदान पर ही होगा ये लगभग तय हो चुका है.
T20 World Cup 2026: साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के फाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना गया है. फिलहाल, इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आईसीसी की तरफ से जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है. पीटीआई के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार भारत की तरफ से आईसीसी को फाइनल मैच के लिए कुछ वेन्यू की लिस्ट भेजी गई थी. इसमें से आईसीसी की तरफ से अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसी के साथ श्रीलंका के 3 वेन्यू को भी चुना गया है.
🚨 2026 T20 WORLD CUP FINAL AT THE NARENDRA MODI STADIUM. 🚨
– Ahmedabad, Delhi, Kolkata, Chennai and Mumbai also been short listed as venues to host the T20 World Cup. (Express Sports). pic.twitter.com/w9NfMDl7Ku---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2025
भारत में हो सकता है फाइनल
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर टेंशन का असर साफ तौर पर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते दोनों ही देशों की टीमें एक-दूसरे देश में क्रिकेट खेलने नहीं जा रहे हैं. हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और महिला वनडे विश्व कप 2025 में भी फैंस को यही देखने को मिला था. ऐसे में अहमदाबाद के नाम पर लगभग पक्की मुहर लग चुकी है लेकिन अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जाती है तो फाइनल भारत में आयोजित नहीं होगा. इसी के लिए श्रीलंका के कुछ वेन्यू को भी शॉर्टलिस्ट कर एक नाम फाइनल किया जाएगा.
BCCI ने अहमदाबाद को दी प्राथमिकता
बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को फाइनल मैच के लिए जो भी नाम दिए गए थे उनमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सबसे ऊपर रखा गया था. ऐसे में उम्मीद है कि आईसीसी की तरफ से भी इसी मैदान को चुना जाएगा. पाकिस्तान अगर फाइनल तक का सफर तय करता है तो न्यूट्रल वेन्यू पर फाइनल करवाया जाएगा, जिसके लिए आईसीसी ने श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी मैदान को भी लिस्ट में रखा है.
20 टीमें लेंगी टूर्नामेंट में इस बार हिस्सा
टी20 विश्व कप 2026 में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है. सभी टीमें फाइनल भी हो चुकी हैं. आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट को लेकर जल्द ही शेड्यूल ही जारी कर दिया जाएगा. 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा और टॉप 2 पर रहने वाली टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर 8 से जो भी 4 टीमें टॉप पर रहेंगी वो सीधे तौर पर सेमीफाइनल में अपनी जह पक्की करेंगी.