T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तय हुई 20 टीमें, आखिरी स्थान पर इस देश ने मारी एंट्री, देखें पूरी लिस्ट
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमों के नाम तय हो गए हैं. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली 20वीं टीम यूएई बनी है. यहां देखें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली सभी 20 टीमों के नाम.

T20 World Cup 2026 Teams: अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इस मेगा इवेंट के लिए कुछ नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ही तय हो गए थे और बाकी क्वालीफायर राउंड के जरिए अपनी जगह पक्की की है. 15 अक्टूबर को नेपाल और ओमान ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया था, जिससे 19 टीमें तय हो गई थी. वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमों के नाम तय हो चुके हैं. तो चलिए जानते हैं 2026 टी20 वर्ल्ड कप में किन-किन टीमों ने जगह बनाई है.
यूएई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई
यूएई टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 20वीं टीम बनी है. यूएई की टीम ने ईस्ट-एशिया पेसेफिक क्वालीफायर 2025 में 16 अक्टूबर को सुपर सिक्स के मुकाबले में जापान को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है. अल-अमरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद जापान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 116 रन बनाए थे.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम को अलिशान शर्फू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर यूएई की टीम ने 12.1 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही यूएई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमों में डिफेंडिंग चैंपियन भारत के अलावा, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएसए, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई की टीम का नाम शामिल है.