T20 World Cup 2026: इसी दिन हो गया था शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने का फैसला? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
T20 World Cup 2026: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में जगह नहीं मिली. साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे गिल को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक इसका फैसला एक दिन में नहीं लिया गया, बल्कि यह पहले ही तय कर दिया गया था.
T20 World Cup 2026, Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 20 दिसंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. लेकिन इस टीम में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम गायब रहा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस टीम ऐलान के कुछ घंटे पहले ही गिल अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ थे, जहां भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देकर 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी.
गिल इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया. गिल की जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया. हालांकि, गिल को टीम से ड्रॉप करने का फैसला अचानक नहीं लिया गया, बल्कि यह पहले ही तय कर लिया गया था. नई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
लखनऊ में ही हो गया था गिल को टीम से बाहर करने का फैसला!
दरअसल, एशिया कप 2025 से ही शुभमन गिल को टी20 टीम में फिट करने की कोशिश की जा रही थी और उन्हें संजू सैमसन की जगह लगातार मौके मिल रहे थे. लेकिन गिल टी20 क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हुए और साल 2025 में एक बार भी 50 का आंकड़ा नहीं छू सके. खराब फॉर्म के बावजूद गिल को साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में मौके मिले, लेकिन उनका बल्ला शांत रहा.
वहीं, लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मैच में अचानक वह इंजरी के चलते प्लेइंग XI से बाहर हो गए. चोट के कारण गिल 5वां टी20 मैच भी नहीं खेल सके. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम ऐलान के दिन अचानक गिल को ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि, गिल को टीम से बाहर करने का फैसला लखनऊ में हुए चौथे टी20 मैच के दौरान ही ले लिया गया था, जो कोहरे की वजह से रद्द हो गया था.
गिल को नहीं दी जानकारी
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, “शनिवार को जब BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की, तब शुभमन गिल की किस्मत पर मुहर नहीं लगी थी, बल्कि तब हुआ जब बुधवार को घने कोहरे के कारण चौथा टी20 इंटरनेशनल रद्द कर दिया गया था.”
BCCI के एक सूत्र के अनुसार, उसी दिन यह तय हुआ था कि गिल को T20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाएगा, लेकिन शनिवार सुबह तक न तो सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने उन्हें इस बारे में बताया और न ही कप्तान सूर्यकुमार यादव या हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें जानकारी दी थी. गिल को वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने की जानकारी टीम ऐलान से कुछ घंटे पहले ही मिली.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.