T20 World Cup 2026: आधी चैंपियन टीम हुई बाहर! रोहित-विराट समेत ये 7 स्टार्स नहीं आएंगे नजर
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आज (20 दिसंबर) टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ी इस बार भारतीय टीम स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हैं.
T20 World Cup 2026: अगले साल 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है, जिसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. आज यानी शनिवार, 20 दिसंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेंगे.
हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस बार नजर नहीं आएंगे. हैरानी की बात ये है कि उस विनिंग स्क्वॉड के करीब आधे खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की ओर से खेलते नहीं दिखेंगे. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.
रोहित-विराट समेत ये 7 स्टार्स नहीं आएंगे नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड में शामिल रहे 15 में से 7 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, इसमें एक-दो खिलाड़ी को रिजर्व प्लेयर में जगह मिल जाए, लेकिन मेन टीम में उनका चुना जाना मुश्किल माना जा रहा है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्म, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, इसीलिए ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर नहीं आएंगे.
इनके अलावा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, स्पिनर युजवेंद्र चहल और ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम भी बाहर रहने वालों में शामिल हैं. जायसवाल को शायद बतौर रिजर्व प्लेयर जगह मिल जाए, लेकिन मेन 15 सदस्यीय टीम में उनको मौका मुश्किल है. वहीं पंत, सिराज और चहल फिलहाल टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. यानी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी.
T20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं दिखेंगे ये 7 स्टार्स
- रोहित शर्मा
- विराट कोहली
- रविंद्र जडेजा
- ऋषभ पंत
- यशस्वी जायसवाल
- मोहम्मद सिराज
- युजवेंद्र चहल
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.