---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 World Cup 2026: एमी हंटर की तूफानी शतक के दम पर आयरलैंड ने ग्लोबल क्वालिफायर में बनाई जगह

T20 World Cup 2026: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालिफायर के लिए जगह बना ली है, यूरोपियन क्वालिफायर में लगातार चार जीत दर्ज की है. एमी हंटर ने जर्मनी के खिलाफ नाबाद 114 रन की शानदार पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर..

ICC N

ICC Women’s T20 World Cup 2026: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स में चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले साल होने वाले ग्लोबल क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है. गैबी लुईस की कप्तानी में टीम ने रविवार को जर्मनी पर 179 रनों की विशाल जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की. इस जीत के साथ आयरलैंड ने ग्लोबल क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया.

नेपाल में होगा ग्लोबल क्वालिफायर का आयोजन

अब जनवरी 2026 में ग्लोबल क्वालिफायर का आयोजन नेपाल में किया जाएगा. इस ग्लोबल क्वालिफायर में टॉप चार टीमें 2026 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.

एमी हंटर ने खेली शतकीय पारी

रविवार को रॉटरडैम के हेजलारवेग स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बल्लेबाज एमी हंटर ने 67 गेंदों पर नाबाद 114 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 17 चौके लगाए. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत आयरलैंड ने 223/1 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में जर्मनी की टीम सिर्फ 44/8 रन ही बना सकी. लीया पॉल (नाबाद 62 रन और 2 विकेट) और लॉरा डेलानी ने गेंदबाजी में भी शानदार योगदान दिया.

---Advertisement---

मैच के बाद गैबी लुईस ने क्या कहा?

टीम की कप्तान गैबी लुईस ने मैच के बाद कहा, ‘टहर खिलाड़ी मौके का भरपूर फायदा उठा रही है, जिससे टीम चयन कठिन हो रहा है और यही टीम की मजबूती का संकेत है.’ आयरलैंड की टीम अब मंगलवार को मेजबान नीदरलैंड्स और बुधवार को इटली के खिलाफ अपने आखिरी दो मुकाबले खेलेगी.

ये भी पढ़ें:- नाम बदलकर लौटी Dream 11? ऑनलाइन गेमिंग बैन के बाद लॉन्च किया नया ऐप, अब ऐसे बने करोड़पत्ति!

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.