T20 World Cup 2026: स्कॉटलैंड को मात देकर छोटी सी टीम ने कर दिया बड़ा ‘खेला’, अब वर्ल्ड कप खेलने से सिर्फ 1 कदम दूर
T20 World Cup 2026: इटली ने बुधवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर मैच में स्कॉटलैंड को 12 रनों से हराकर 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का टिकट लगभग हासिल कर लिया है.

Italy defeated Scotland: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 के 7वें मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां इटली की टीम ने स्कॉटलैंड को 12 रन से हरा दिया. द हेग के स्पोर्टपार्क वेस्टव्लिएट में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इटली ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए थे. इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 5 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इटली की टीम स्कॉटलैंड को मात देने में कामयाब रही है.
इटली की इस जीत के हीरो हैरी मैनेंटी रहे, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. हैरी ने पहले बल्ले से 38 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 5 विकेट हॉल लेकर इटली को यादगार जीत दिलाई. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इस जीत के साथ ही इटली की टीम भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपना टिकट बुक करने के करीब पहुंच गई है.
एमिलियो गे ने जड़ा शानदार अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इटली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही ओपनर जस्टिन मोस्का 11 रन बनाकर चलते बने. वहीं, कप्तान और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज जो बर्न्स भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, एमिलियो गे और हैरी मैनेंटी ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और इटली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
एमिलियो ने 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जबकि मैनेंटी ने 38 गेंदों पर 38 रन बनाए. इसके बाद ग्रांट स्टीवर्ट ने नाबाद 44 रनों की तेज पारी खेली. इस तरह इटली ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए. वहीं, स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.
ITALY DEFEATED SCOTLAND IN EUROPE QUALIFIERS 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
– Italy has a big chance of Playing in the T20I World Cup 2026 in India & Sri Lanka. pic.twitter.com/ccSG7p3hdW
हैरी मैनेंटी ने बरपाया कहर
168 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन हैरी मैनेंटी की घातक गेंदबाजी के कारण लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. बल्लेबाजी में दम दिखाने के बाद मैनेंटी ने गेंदबाजी में भी कहर बरपाया. उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए. स्कॉटलैंड की ओर से जॉर्ज मुन्से ने 61 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन ने 37 गेंदों पर 46 रन बनाए. हालांकि, उनकी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.
T20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट लगभग पक्का
यूरोप क्वालीफायर की टॉप 2 टीमें सीधे टी20 विश्व कप 2025 में एंट्री करेंगी. ये वही टीमें होंगी, जिन्हें इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ विश्व कप का टिकट मिलेगा. फिलहाल इटली और जर्सी टॉप 2 टीमें हैं. इटली का यूरोप क्वालीफायर में सिर्फ एक मैच बचा है. उसके पास 3 मैचों में 5 अंक हो चुके हैं. इटली का नेट रन रेट दोनों टीमों से बेहतर हैं. अब आखिरी मैच में वो जीत हासिल करती है तो वर्ल्ड कप खेलना पक्का है.
Historic moment for Italian Cricket 🤯
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) July 9, 2025
Italy has beaten Scotland in the ICC Mens T20 WC 2026 European Qualifiers. 🔥
Italy is currently at no 1 with 2 wins in 3 games. 😲
What if they qualify ahead of Scotland and the Netherlands..! 😳 pic.twitter.com/B3JLravywy