T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी की कप्तानी में इटली ने रचा इतिहास, नीदरलैंड्स के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालिफाई
क्रिकेट अब सिर्फ इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया तक सीमित नहीं रहा. जब इटली जैसी नई टीमें वर्ल्ड कप का टिकट कटा रही हैं, तो खेल का दायरा और भी बड़ा होता जा रहा है. यही क्रिकेट की असली खूबसूरती है, जहां कोई भी सपना, एक दिन सच हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World Cup 2026: क्रिकेट के उस नक्शे पर अब इटली भी है, जहां अब तक सिर्फ फुटबॉल गूंजता था. जी हां, यह कोई सपना नहीं, हकीकत है. इटली ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखते हुए आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उनके साथ क्वालीफाई करने वाली टीम है अनुभवी नीदरलैंड्स. यह दोनों ही टीमों के लिए एक यादगार दिन था, लेकिन इटली के लिए यह इतिहास रचने जैसा रहा. पहली बार वे क्रिकेट के सबसे रंगीन और ग्लोबल मंच पर उतरने को तैयार हैं.
The Dutch celebrate in style after winning the ICC Men’s #T20WorldCup Europe Qualifier title 🏆 pic.twitter.com/hdMY6EhdB2
---Advertisement---— ICC (@ICC) July 12, 2025
फुटबॉल से क्रिकेट की पिच तक का सफर
इटली की टीम लंबे समय से क्रिकेट को एक पहचान दिलाने के लिए संघर्ष कर रही थी. यूरोप में जहां नीदरलैंड्स, आयरलैंड जैसी टीमें पहले से स्थापित हैं, वहीं इटली हमेशा बैकग्राउंड में रही. लेकिन इस बार यूरोप क्वालिफायर में उन्होंने रणनीति, अनुशासन और जुनून से वो कर दिखाया जिसकी कल्पना भी शायद उनके विरोधी नहीं कर रहे थे. टूर्नामेंट का अंतिम दिन रोमांच से भरपूर था. चारों टीमों के पास क्वालिफाई करने का मौका था, लेकिन अंकतालिका और नेट रन रेट का गणित सबसे ज्यादा इटली के पक्ष में गया.
View this post on Instagram---Advertisement---
नीदरलैंड्स बनाम इटली मैच का हाल
नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 134 रन बनाए. यह स्कोर मामूली लग रहा था, लेकिन वर्ल्ड कप का टिकट इस स्कोर से बंधा हुआ था. बेंजामिन मानेन्टी की संयमित पारी और ग्रांट स्टीवर्ट के आखिरी ओवरों के धमाके ने स्कोर को लड़ने लायक बना दिया. नीदरलैंड्स की गेंदबाजी में रोएलोफ वैन डेर मर्वे ने 15 रन देकर 3 विकेट लेकर इटली की कमर तोड़ने की कोशिश की. काइल क्लेन ने भी सटीक लाइन और लेंथ से इटली को खुलकर खेलने नहीं दिया.
जवाब में जब नीदरलैंड्स की सलामी जोड़ी माइकल लेविट और मैक्स ओ’डॉड ने पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत की, तो ऐसा लगा जैसे इटली का सपना चकनाचूर होने वाला है. लेकिन इटली ने अपनी रणनीति नहीं छोड़ी- उन्हें हार से नहीं, समय से लड़ना था. लक्ष्य था नीदरलैंड्स को कम से कम 15 ओवर तक रोकना, जिससे उनका नेट रन रेट सुरक्षित रहे. अंत में नीदरलैंड्स ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन तब तक इटली भी क्वालिफाई कर चुकी थी.
जीत के बाद भी जर्सी की टीम हुई बाहर
एक ओर जहां इटली वर्ल्ड कप की ओर बढ़ गया, वहीं दूसरी ओर जर्सी ने भी स्कॉटलैंड को हराकर चौंका दिया. यह स्कॉटलैंड के खिलाफ जर्सी की पहली जीत थी. लेकिन नेट रन रेट के खेल में उन्हें फायदा नहीं मिला और उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा. यह मैच दर्शाता है कि अब एसोसिएट नेशंस में भी क्रिकेट का स्तर कितना ऊपर उठ चुका है. हर टीम अब वर्ल्ड कप के लिए गंभीर तैयारी कर रही है.
कौन हैं जो बर्न्स?
जो बर्न्स सिर्फ एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि एक ऐसी कहानी हैं, जो क्रिकेट से कहीं आगे जाती है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए शतक जमाए, रन बनाए, लेकिन 2024 में उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी पारी उस वक्त खेली जब उन्होंने अपने दिवंगत भाई की याद में इटली की जर्सी पहनने का फैसला किया. बर्न्स अब सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक भावनात्मक पुल हैं- जो ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर क्रिकेट और इतालवी जड़ों, परिवार और भाईचारे को जोड़ते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं 23 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जो बर्न्स ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया टीम से संन्यास लेकर इटली के लिए खेलने का फैसला किया था. जो बर्न्स ने साल 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2020 के आखिरी में उसी ग्राउंड पर खेला था. जो बर्न्स के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 23 टेस्ट, 6 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लंबे समय से उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में मौका नहीं मिल रहा था. माना जा रहा है कि यही वजह है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम छोड़ने का फैसला किया था.
T20 World Cup 2026 के लिए 13 टीमें क्वालिफाई
भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली.
नोट- टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी 5 टीमें और क्वालिफाई करेगी. पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र से 3 और अफ्रीका क्वालिफायर से 2 टीमें और चुनी जाएंगी.
ये भी पढ़ें:- Rishabh Pant Injury: क्या लॉर्ड्स टेस्ट में बैटिंग नहीं कर पाएंगे ऋषभ पंत? दर्द वाली तस्वीर आई सामने