---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 World Cup 2026: इस दिन से हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, अहमदाबाद में होगा फाइनल!

T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से हो सकती है और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा सकता है.

T20 World Cup 2026
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से हो सकता है, जिसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को होने की उम्मीद है. इसके साथ ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेले जाने की संभावना है.

अहमदाबाद में होगा T20 वर्ल्ड कप का फाइनल?

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो सकती है. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहती है, तो टूर्नामेंट का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यदि पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाने की उम्मीद है. बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी खराब हो गए हैं और वर्तमान में दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों में नहीं खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- IND vs UAE Pitch Report: गेंदबाजों का होगा राज या बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार, जानिए कैसी है दुबई की पिच?

20 टीमें लेंगी हिस्सा

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी. अगले दौर में एक बार फिर 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा. इसके बाद प्रत्येक सुपर-8 ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड कप के मैच भारत में कम से कम 5 स्थानों में खेले जा सकते हैं. वही श्रीलंका में कोलंबो सहित 2 मैदानों पर मुकाबलों के खेले जाने की उम्मीद है.

---Advertisement---

15 टीमें कर चुकीं है क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी तक 20 में से 15 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. इसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड और इटली की टीमें शामिल हैं. बाकी पांच टीमों में से 2 अफ्रीका क्वालीफायर और तीन एशिया और पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालीफायर से आएंगी.

बता दें कि, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था. खास बात यह रही कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब को अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ? जानिए वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.