आज होगा T20 World Cup 2026 शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव प्रसारण
T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका में इस बार टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जल्द ही हर किसी के सामने होगा. इसके सामने आ ते ही पता चल जाएगा की टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत कब और किसके खिलाफ करने जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि आप इसका लाइव प्रसारण कब और कहां देख पाएंगे.
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार भारत और श्रीलंका के हाथों में होगी. हर क्रिकेट प्रेमी को इसका बेसब्री से इंतजार है. जल्द ही हर इंतजार की घड़ियां खत्म हो जाएंगी और टी20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान 25 नवंबर को हो जाएगा. आपको बता दें इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा और हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी. सामने आ रही जानकारी के अनुसार हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा.
कहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट?
25 नवंबर शाम 6 बजकर 30 मिनट पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शुरू होगा. सभी फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर इसको देख पाएंगे तो वहीं ओटीटी के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा. इसी के साथ टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों के ब्रॉडकास्ट की जिम्मेदारी भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास ही है. हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ कई अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री भी की जाएगी.
खिताब बचाने के लिए उतरेगी टीम इंडिया
साल 2024 में हुए विश्व कप में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. इस बार टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतर रही है. टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 विश्व कप के बाद से अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी दावेदारी मजबूत की है.
एक ही ग्रुप में होंगे भारत और पाकिस्तान
हर आईसीसी टूर्नामेंट की तरह ही इस बार भी भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, ये बता लगभग तय नजर आ रही है. सामने आई रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को मैच हो सकता है. मार्च के पहले सप्ताह में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हो सकता है.
ये भी पढ़िए- T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया खेलेगी इतने मुकाबले, सिर्फ 2 सीरीज में करनी होगी तैयारी, देखें पूरा शेड्यूल