---Advertisement---

 
क्रिकेट

शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह? अजीत अगरकर और कप्तान सूर्या ने बताई असली वजह

T20 World Cup 2026: अगले साल 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्या ने गिल को टीम में नहीं चुने जाने के पीछे की वजह बताई है.

Shubman Gill
Shubman Gill

T20 World Cup 2026, Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शनिवार, 20 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस टीम के ऐलान में कई हैरान कर देने वाले फैसले देखने को मिले.

लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंप दी गई. टीम ऐलान के बाद अगरकर और कप्तान सूर्या ने गिल को टीम से बाहर करने के पीछे की असली वजह भी बताई.

---Advertisement---

शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली जगह?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित टीम इंडिया स्क्वॉड से सबसे बड़ा नाम शुभमन गिल का गायब रहा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से जब गिल को टीम से बाहर करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए लिया गया है.

अगरकर ने कहा, “शुभमन गिल की क्वालीटी पर किसी को शक नहीं है. उन्होंने हाल ही में भले ही उतने रन नहीं बनाए हैं, जितने बनाने चाहिए. लेकिन इससे हम उनकी काबिलियत को किस तरह से देखते हैं इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह फैसला टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए लिया गया है. टॉप ऑर्डर में अगर आपके पास विकेटकीपर हो तो नीचे आप अन्य बल्लेबाजों को मौका दे सकते हैं.”

---Advertisement---

सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात

वहीं, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से गिल को ड्रॉप करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिल को टीम से बाहर करने की वजह उनकी फॉर्म नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन है. सूर्या ने कहा, “ये फॉर्म की बात नहीं है. यह टीम कॉम्बिनेशन की बात है. हम टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर चाहते थे. उनकी काबिलियत के बारे में सबको पता है. वह एक शानदार प्लेयर हैं.”

गौरतलब है कि शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल गिल का टी20I प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उनके टीम से बाहर होने का एक कारण उनकी खराब फॉर्म को भी माना जा रहा है. गिल ने भारत के लिए साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक खेले 36 T20I मैचों में कुल 869 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन को मिला SMAT ट्रॉफी जीतने का इनाम, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 2 साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.