Women Cricketer Tanusree Sarkar: भारत में एक तरफ आईपीएल का खुमार चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में महिला मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेटर तनुश्री सरकार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ही मैच में दो शतक ठोक दिए जो कि महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है. उनसे पहले ये कारनामा कोई भी नहीं कर पाया था. टीम सी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े.
चार टीमें ले रही हैं टूर्नामेंट में हिस्सा
घरेलू क्रिकेट में चल रहे इस टूर्नामेंट में 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी. तनुश्री सरकार टीम सी की तरफ से खेल रही हैं. टीम इंडिया की कई स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और लगातार खेल रही हैं. 26 साल की तनुश्री इंडिया ए के लिए खेल चुकी हैं और घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से भी खेलती हैं.
Senior Women's Multi-day Challenger Trophy – Day 3
— Women's CricInsight (@WCI_Official) April 3, 2025
✅ 💯 for Tanusree Sarkar & Ayushi Soni
✅ Jemimah Rodrigues & Harleen Deol scored 5⃣0⃣s
✅ 3⃣-wicket hauls for Sneh Rana & Vaishnavi Sharma
✅ 4⃣-wicket haul for Shuchi Upadhyay#SWMultiDayChallengerTrophy #CricketTwitter pic.twitter.com/aVYIvnYrAV
इस अंदाज में खेली तनुश्री सरकार
तनुश्री सरकार इस मैच में शुरुआत से ही लय में नजर आ रही थीं. मैच की पहली पारी में वो 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. उन्होंने 278 गेंदों का सामना करते हुए 153 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और एक छक्का जड़ा. टीम की कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए.
दोनों की शानदार पारियों के दम पर टीम सी ने 313 रन बनाए और इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विपक्षी टीम 305 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में भी तनुश्री सरकार की बल्लेबाजी की गूंज सुनाई दी और उन्होंने 102 रनों की पारी खेल डाली. 184 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 13 चौके लगाए. हालांकि मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया और ड्रॉ पर खत्म हुआ.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 GT vs RCB: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन निकला आगे, टॉप 5 में कितने भारतीय?