Bangladesh Cricket team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शोर शराबा जारी है। भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक खिलाड़ी को प्रमोट किया है। इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की A+ कैटेगरी में शामिल किया गया है।
इस खिलाड़ी को मिला प्रमोशन
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के लिए गुड न्यूज आई है। बोर्ड ने उन्हें प्रमोट करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट A+ कैटेगरी में शामिल कर लिया है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को कड़ी मेहनत का फायदा मिल गया है। वह लगातार बांग्लादेश के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके अलावा टेस्ट और वनडे कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, लिटन कुमार दास और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को ए श्रेणी में रखा गया है। वहीं मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और मुस्तफिजुर रहमान को बी कैटेंगरी में रखा गया है, जिसमें तौहीद हृदय, हसन महमूद और नाहिद राणा भी शामिल हैं। सी कैटेगरी में शादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, जाकेर अली, तंजीद हसन तमीम, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब और महेदी हसन को रखा गया है।
2025 के लिए केंद्रीय अनुबंध सूची
श्रेणी | खिलाड़ी |
---|---|
ए+ श्रेणी | तस्कीन अहमद |
ए श्रेणी | नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, लिटन कुमार दास, मुश्फिकुर रहीम |
बी श्रेणी | मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदोय, हसन महमूद, नाहिद राणा |
सी श्रेणी | सादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, जेकर अली अनिक, तंजीद हसन तमीम, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, महेदी हसन |
डी श्रेणी | नसुम अहमद, खालिद अहमद |
ऐसा रहा है करियर
तस्कीन अहमद ने अब तक बांग्लादेश के लिए 17 टेस्ट मैच में 49 विकेट लिए हैं। जबकि 79 वनडे मैच में उन्होंने 111 विकेट चटकाए हैं। वहीं 73 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के नाम 82 विकेट दर्ज हैं।