साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने शतक जड़ तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्मृति मंधाना को छोड़ा पीछे
महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी तैजमिन ब्रिट्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दम पर 2 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलिया की मैग लेनिंग को पीछे छोड़ते उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली.

Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने वनडे विश्व कप 2025 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. टूर्नामेंट के 7वें मुकाबले में टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी. इस मैच में टीम के लिए तैजमिन ब्रिट्स ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस शतकीय पारी के दम पर टीम ने बिना किसी परेशानी के जीत हासिल की और टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला.
उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी के दम पर 2 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि ये उनके वनडे करियर का 7वां शतक था.
With this century tonight, Tazmin Brits has broken the record for most ODI tons in a calendar year in women's cricket 👏👏
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 6, 2025
She has been in scintillating form!! 🔥#WomensWorldCup2025 #SAWvsNZW pic.twitter.com/DSbOofwplR
कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ आए इस शतक के दम पर उन्होंने इस साल 5 शतक पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो महिला वनडे क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं. उन्होंने इस मामले में भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को भी पीछे छोड़ दिया है. मंधाना के नाम साल 2024 और 2025 में 4-4 शतक रहे हैं. हालांकि अभी मंधाना का शानदार फॉर्म भी जारी है तो ऐसे में इस साल दोनों के बीच ज्यादा शतक लगाने की रेस भी जरूर रहेगी.
सबसे तेज 7 शतक बनाने का रिकॉर्ड
तैजमिन ब्रिट्स ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. महिला वनडे क्रिकेट में वो सबसे कम पारियों में 7 शतक जड़ने वाली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने 41 पारियों में अपने 7 शतक पूरे किए हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है. लैनिंग ने 44 वनडे पारियों में 7 शतक जड़े थे. यहां देखिए ये कमाल करने वाली टॉप 5 महिला क्रिकेटर की लिस्ट
तैजमिन ब्रिट्स (41 पारियां)
मेग लैनिंग (44 पारियां)
टैमी ब्यूमोंट (62 पारियां)
सूजी बेट्स (81 पारियां)
करेन रोल्टन/हेली मैथ्यूज (83 पारियां)
तैजमिन ब्रिट्स का वनडे करियर
तैजमिन ब्रिट्स ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है लेकिन वनडे टीम का वो अहम हिस्सा हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 41 वनडे मैचों में 39.10 की औसत से 1525 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं.