Sri Lanka Premier League: जुलाई 2025 में होने वाली श्रीलंकाई प्रीमियर लीग से पहले, लंकाई क्रिकेट में बड़ी उथलपुथल मच गई है. दरअसल श्रीलंका प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे सफल टीम जाफना किंग्स अब 2025 के सीज़न का हिस्सा नहीं होगी. ये वही टीम है जिसने श्रीलंका क्रिकेट लीग में अब तक हुए 5 में से 4 खिताब अपने नाम किए हैं. पिछले साल 2024 में हुए सीज़न-5 में भी जाफना किंग्स ने ही फाइनल जीतकर चैंपियन का ताज पहना था. तब जाफना किंग्स चरिथ असलांका की
कप्तानी में चैंपियन बनी थी.
कोलंबो स्ट्राइकर्स पर भी पाबंदी
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने जाफना किंग्स के अलावा एक और टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स के साथ भी अपना करार रद्द करते हुए उसपर पाबंदी लगा दी है. बीसीसीआई की आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई एलपीएल में लीग के सभी राइट्स IPG ग्रुप के पास हैं. जिसने इन दोनों फ्रैंचाइज़ियों पर कॉन्ट्रैक्चुअल दायित्वों को पूरा नहीं करने के चलते बैन लगाया है. अब इन टीमों की जगह नए मालिकों की तलाश की जाएगी, जिससे कोलंबो और जाफना की टीमें नए स्वरूप में टूर्नामेंट में शामिल हो सकें. रिपोर्ट्स की मानें तो IPG ग्रुप टीमों का स्वामित्व किसी और निवेशक को सौंपने की प्रक्रिया में है.
Sri Lanka Cricket (SLC) and the IPG Group have officially terminated the franchise partnerships of the Colombo Strikers and Jaffna Kings in the Lanka Premier League (LPL).https://t.co/LIdJh8vz87 #themorninglk #Trending #SriLanka #srilankadaily #SriLankaNews #SriLankaNewsToday… pic.twitter.com/NHx32slWFb
— The Morning (@TheMorningLK) April 29, 2025
जुलाई में होगा एलपीएल 2025
एलपीएल 2025 का आयोजन इस साल जुलाई महीने में प्रस्तावित है. हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक टूर्नामेंट का फाइनल शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है. लेकिन मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए लीग में और भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि लंकाई क्रिकेट के इस फैसले से लीग के प्रतियोगी संतुलन पर बड़ा असर पड़ा है.
एलपीएल की विश्वसनीयता पर सवाल
एक तरफ दो बड़ी टीमों के बाहर होने से फैंस में हलचल है तो वहीं नए निवेशकों की एंट्री से लीग का चेहरा भी बदलना तय है. 2024 में एलपीएल में मैच फिक्सिंग में कथित संलिप्तता को लेकर भी लीग सुर्खियों में रही थी. तब दांबुला थंडर्स के ब्रिटिश मालिक तमीम रहमान की गिरफ्तारी के बाद टूर्नामेंट की विश्वसनीयता पर भी संदेह पैदा हो गया था. ज़ाहिर तौर पर श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड और IPG ग्रुप के लिए एलपीएल के 2025 सीज़न से पहले कई बड़ी चुनौतियां इंतज़ार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठे सवालों पर बचपन के कोच ने तोड़ी चुप्पी, किए कई बड़े खुलासे